ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीबिना फीटर कैसे दौड़ेगा नलों में पानी

बिना फीटर कैसे दौड़ेगा नलों में पानी

नगर पालिका परिषद बड़कोट में उपभोक्ताओं को पेयजल संकट दूर करने के लिए जल संस्थान का दम फूलता नजर आ रहा है। बरसात के इस मौसम में भी नगर के विभिन्न वार्डों में कई लोगों के घरों में अभी भी पानी नहीं पहुंच...

बिना फीटर कैसे दौड़ेगा नलों में पानी
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीWed, 01 Aug 2018 03:03 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर पालिका परिषद बड़कोट में उपभोक्ताओं को पेयजल संकट दूर करने के लिए जल संस्थान का दम फूलता नजर आ रहा है। बरसात के इस मौसम में भी नगर के विभिन्न वार्डों में कई लोगों के घरों में अभी भी पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिस कारण बुधवार को भी जल संस्थान कार्यालय में पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं। नगर क्षेत्र में जल संस्थान के चार फीटरों के पद स्वीकृत हैं, लेकिन वर्तमान में यहां एक ही स्थाई फीटर नगर क्षेत्र में है। करीब 15 हजार से भी अधिक आबादी वाले बड़कोट नगर की पेयजल व्यवस्था डेलीवेज कर्मियों के भरोसे चल रही है। जिसका खामियाजा यहां के उपभोक्ताओं को भुगतना पड़ रहा है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही बड़कोट नगरवासी पेजयल की समस्या से जूझ रहे हैं। चार महीनों से बारिश की आस लगाए बैठे लोगों को भरोसा था कि बारिश होने के बाद तो पीने के पानी की समस्या से उन्हें निजात मिलेगी। लेकिन बारिश से जहां नदी नाले उफान पर हैं। वहीं नगर वासियों को अभी भी पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। बुधवार को वार्ड नंबर 6 निवासी पुष्कर सिंह बिष्ट पेयजल की समस्या से लेकर जल संस्थान कार्यालय पहुंचे तथा जल संस्थान के जेई से पेयजल समस्या दूर करने की मांग की। उन्होंने कहा है कि अप्रैल माह से उनके यहां पानी नहीं आ रहा है और तहसील कार्यालय से पीने के लिए पानी ढो रहे हैं। नगरवासियों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही पेयजल व्यवस्था सुचारू नहीं होती है तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। जल संस्थान के जेई देवराज सिंह तोमर का कहना है कि वार्ड नंबर एक व चार के बीच एक इंच की लाइन जा रही है जिस पर 150 से अधिक कनेक्शन हैं। अधिक कनेक्शन होने के कारण पानी पर्याप्त मात्रा में नहीं पहुंच पा रहा है। बजट के अभाव में मोटी लाइन नहीं बिछ पा रही है। कहा है कि नगर क्षेत्र में चार स्थाई फीटरों के पद है। जिनमें एक स्थाई फीटर तैनात है तथा शेष डेलीवेज कर्मियों की व्यवस्था की हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें