ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीकमद के नाम रही हिल टॉप क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी

कमद के नाम रही हिल टॉप क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी

गाजणा क्षेत्र के खाल में चल रहे हिल टॉप टूर्नामेंट में कमद ने 34 रनो से जीत दर्ज कर फाइनल अपने नाम कर दिया। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच महेश कुमाईं तथा मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से संतोष नेगी को...

कमद के नाम रही हिल टॉप क्रिकेट टूर्नामेंट की ट्राफी
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीWed, 07 Jun 2017 03:17 PM
ऐप पर पढ़ें

गाजणा क्षेत्र के खाल में चल रहे हिल टॉप टूर्नामेंट में कमद ने 34 रनो से जीत दर्ज कर फाइनल अपने नाम कर दिया। टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच महेश कुमाईं तथा मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से संतोष नेगी को नवाजा गया। जबकि फाइनल जीतने वाली कमद की टीम को 21 हजार तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। डुंडा ब्लाक गाजण के खाल में 15 दिवसीय हिल टॉप क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इसमें 22 टीमों ने प्रतिभाग किया था। मंगलवार को टूर्नामेंट का फाइनल मैच कमद तथा उनाल गांव के बीच खेला गया। इसमें कमद की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी की। कमद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 173 रन बनाकर उनाल गांव को 174 का लक्ष्य दिया। जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी उनाल गांव की पूरी टीम 18 ओवरों में 139 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार से कमद की टीम ने हिल टॉप क्रिकेट का फाइनल मैच 34 रनो से जीता। जबकि मैच में कमद की टीम से 4 विकेट लेने वाले महेश कुमाईं को मैन ऑफ द मैच जबकि पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तथा फाइनल मैच में 39 रन बनाने वाले कमद के खिलाड़ी संतोष नेगी को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। जबकि फाइनल जीतने वाली कमद की टीम को 21 हजार तथा उपविजेता टीम उनाल गांव को 11 हजार तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व जिपं सदस्य गाजणा सुमनी राणा, नागेन्द्र चौहान, महावीर नेगी, सुभाष राणा, बालशेखर, कैलाश नेगी, अनिल सेमवाल, राजनेश चौहान आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें