Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़उत्तरकाशीHeavy rainfall leads to landslide on Gangotri National Highway disrupts traffic flow
गंगोत्री हाईवे विशनपुर में दिनभर रहा बंद
-बारिश के कारण रात में जगह-जगह बंद हुआ था गंगोत्री मार्ग गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बुधवार को विशनपुर में दिनभर आवाजाही के लिए बंद रहा। हालांकि नेता
Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीWed, 7 Aug 2024 11:04 AM
Share
जिले में लगातार बारिश के चलते गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन के चलते आवागमन के प्रभावित रहने का सिलसिला जारी है। बुधवार को गंगोत्री हाईवे सुबह से ही नेताला और विशनपुर में मलबा आने के कारण आवाजाही के लिए बंद रहे। इसके चलते यात्री खासे परेशान रहे। बीआरओ की जेसीबी मशीन ने नेताला में भारी मलबे को हटाकर सुबह करीब साढ़े दस बजे मार्ग को आवाजाही के लिए खोल दिया। जबकि, विशनपुर में मार्ग दिनभर बाधित रहा और शाम करीब चार बजे आवाजाही के लिए खुल पाया। इसके चलते दिनभर यात्री मार्ग पर जाम में फंसे रहे और परेशान रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।