ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीमांगों को लेकर गुरिल्लों ने दी आंदोलन की चेतावनी

मांगों को लेकर गुरिल्लों ने दी आंदोलन की चेतावनी

ब्लाक नौगांव गुरिल्ला संगठन की बैठक में तीन सूत्रीय मांगों पर एक माह में कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। संगठन ने सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। नगर के दुर्गा मंदिर प्रांगण...

मांगों को लेकर गुरिल्लों ने दी आंदोलन की चेतावनी
Center,DehradunMon, 05 Jun 2017 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्लाक नौगांव गुरिल्ला संगठन की बैठक में तीन सूत्रीय मांगों पर एक माह में कार्यवाही न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। संगठन ने सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। नगर के दुर्गा मंदिर प्रांगण में आहुत गुरिल्ला संगठन की बैठक जिलाध्यक्ष जयेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में संपन्न हुई। बैठक में संगठन ने आरोप लगाया कि बीते 10-11 वर्षों से लगातार गुरिल्ला संगठन तीन सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलरत हैं। इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें झूठे वादे करती रही हैं। संगठन को लेकर कई राज्यों के न्यायलयों ने भी संगठन के पक्ष में निर्णय दिए हैं, लेकिन उनका अनुपालन भी केंद्र और राज्य सरकारों ने नहीं किया है। इससे आक्रोशित गुरिल्लों का कहना है कि यदि एक माह के भीतर राज्य और केंद्र सरकार ने उनकी मांगों पर गौर न फरमाया जो एक बार फिर गुरिल्ला संगठन सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। बैठक में नौगांव ब्लॉक अध्यक्ष गुरु प्रसाद बहुगुणा, रणवीर सिंह, मनवीर सिंह, अवतार सिंह, ताजीराम, राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें