ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशी31 अगस्त तक गोविंद वन्य जीव नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए बंद

31 अगस्त तक गोविंद वन्य जीव नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए बंद

उच्च हिमालयी क्षेत्र के ट्रैक रूटों पर अब मौसम अनुकुल होने पर ही जाने की अनुमति दी जायेगी। प्रतिकूल मौसम के चलते व बिना अनुमति के जाने वालों के कारण अनायास हो रही मौतों के चलते यह निर्णय गोविंद वन्य...

31 अगस्त तक गोविंद वन्य जीव नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए बंद
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीMon, 18 Jun 2018 03:02 PM
ऐप पर पढ़ें

उच्च हिमालयी क्षेत्र के ट्रैक रूटों पर अब मौसम अनुकुल होने पर ही जाने की अनुमति दी जायेगी। प्रतिकूल मौसम के चलते और बिना अनुमति के जाने वालों के कारण अनायास हो रही मौतों के चलते यह निर्णय गोविंद वन्य जीव नेशनल पार्क के प्रशासन ने लिया है। बिना अनुमति जाने पर कड़ी कार्यवाही की भी बात कही है। गोविंद वन्य जीव नेशनल पार्क की उप निदेशक आरती मिश्रा ने इस बाबत आदेश जारी करते हुये बताया कि मौसम को ध्यान में रखते हुये रूपिन पास, भड़ासु पास, रूईसारा, देवक्यारा, वाली पास आदि उच्च हिमालयी क्षेत्र में पर्यटकों को जाने हेतु तात्कालिक अनुमति नहीं दी जायेगी। मौसम अनुकुल होने पर 30 जून तक केवल केदार कांठा व हरकीदून तक की अनुमति दी जायेगी। 1 जुलाई से 31 अगस्त तक गोविंद वन्य जीव नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें