Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsFree Health Camp in Dhantri Quality Services for Rural Areas by Doon Medical College
धौंतरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

धौंतरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

संक्षेप: दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून और उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौंतरी में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर धौंतरी और पड़ोसी टिहरी के मरीजों को...

Sun, 28 Sep 2025 04:12 PMNewswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशी
share Share
Follow Us on

ग्रामीण और सीमांत क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून एवं उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौंतरी में एक दिवसीय विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में न केवल धौंतरी क्षेत्र से लगे ग्रामीण बल्कि पड़ोसी जिला टिहरी के प्रतापनगर और बूढ़ाकेदार के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। उत्तरकाशी का धौंतरी क्षेत्र टिहरी जिले की सीमा से लगा हुआ और काफी हद तक बांध प्रभावित है। ऐसे में यहां स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए दून मेडिकल कॉलेज और जिला स्वास्थ्य विभाग ने यहां विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

यह पहला अवसर होगा जब दून मेडिकल कॉलेज के बड़े विशेषज्ञ चिकित्सक सीधे धौंतरी पहुँचकर स्थानीय जनता का निःशुल्क परामर्श और स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून के कोऑर्डिनेटर संदीप राणा ने ग्रामीणों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को नि:शुल्क परामर्श, प्रारंभिक उपचार और जाँच सुविधाएँ प्रदान करना है। दून मेडिकल कॉलेज ने राज्य के अंतिम छोर तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का संकल्प लिया है और यह शिविर उसी कड़ी का हिस्सा है।