
धौंतरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगेगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
संक्षेप: दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून और उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौंतरी में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। यह शिविर धौंतरी और पड़ोसी टिहरी के मरीजों को...
ग्रामीण और सीमांत क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के उद्देश्य से दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून एवं उत्तरकाशी स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौंतरी में एक दिवसीय विशेष नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में न केवल धौंतरी क्षेत्र से लगे ग्रामीण बल्कि पड़ोसी जिला टिहरी के प्रतापनगर और बूढ़ाकेदार के मरीजों को भी लाभ मिलेगा। उत्तरकाशी का धौंतरी क्षेत्र टिहरी जिले की सीमा से लगा हुआ और काफी हद तक बांध प्रभावित है। ऐसे में यहां स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर ग्रामीणों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इसी को ध्यान में रखते हुए दून मेडिकल कॉलेज और जिला स्वास्थ्य विभाग ने यहां विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाने का निर्णय लिया है।

यह पहला अवसर होगा जब दून मेडिकल कॉलेज के बड़े विशेषज्ञ चिकित्सक सीधे धौंतरी पहुँचकर स्थानीय जनता का निःशुल्क परामर्श और स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून के कोऑर्डिनेटर संदीप राणा ने ग्रामीणों से अपील की है कि अधिक से अधिक लोग इस शिविर का लाभ उठाएँ। उन्होंने कहा कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य दूरस्थ और पर्वतीय क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को नि:शुल्क परामर्श, प्रारंभिक उपचार और जाँच सुविधाएँ प्रदान करना है। दून मेडिकल कॉलेज ने राज्य के अंतिम छोर तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का संकल्प लिया है और यह शिविर उसी कड़ी का हिस्सा है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




