सीएचसी और पीएससी में निशुल्क एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध
उत्तरकाशी, संवाददाता। सीएमओ डा. बीएस रावत ने बताया कि जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सालयों में एंटी रेबीज वैक्सीन और सिरम निःशुल्

सीएमओ डा. बीएस रावत ने बताया कि जिला अस्पताल सहित सभी सामुदायिक एवं प्राथमिक चिकित्सालयों में एंटी रेबीज वैक्सीन और सिरम निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने ये बातें बुधवार को जिला अस्पताल उत्तरकाशी में राष्ट्रीय रैबीज नियंत्रण कार्यक्रम के दौरान की। इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मियों एवं फार्मेसी अधिकारियों को रैबीज प्रबंधन एवं लैपटोस्पाईरोसिस की रोकथाम के संबंध जानकारी दी गई। डा. रावत ने कहा कि सभी कर्मी एवं अस्पताल के प्रभारी समय से ब्लॉक स्तर से जनपद मुख्यालय को मासिक रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। ताकि भारत सरकार एवं राज्य सरकार को समय से उपलब्ध कराई जा सके। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस पांगती, आईडीएसपी मैनेजर प्रमोद नौटियाल, राम संजीवन नौटियाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।