ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीसभी सरकारी कार्यालयों में प्रात: आठ बजे फहराया जायेगा ध्वज

सभी सरकारी कार्यालयों में प्रात: आठ बजे फहराया जायेगा ध्वज

- डीएम ने अधिकारियों को दिये जरूरी दिश निर्देशडीएम ने अधिकारियों को दिये जरूरी दिश निर्देश उत्तरकाशी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गांधी जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के...

सभी सरकारी कार्यालयों में प्रात: आठ बजे फहराया जायेगा ध्वज
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीThu, 01 Oct 2020 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने गांधी जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बन्ध में जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती के मौके पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में प्रातः आठ बजे ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिलाधिकारी दीक्षित ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुसार में गांधी जयंती के अवसर ध्वजारोहण के बाद महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण कर उनके जीवन संघर्ष ,देश सेवा के लिए किये गये कार्यों के बारे में चर्चा की जायेगी। डीएम ने कहा कि महात्मा गांधी के जीवन संघर्ष उनकी देश सेवा उनके जीवन मूल्यों पर प्रकाश डाले जाने को लेकर विशेष रुप से निर्बलों के कल्याण संबंधी अंत्योदया कि उनकी अवधारणा भावनात्मक एकता, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के संबंध में उनके विचारों का संक्षेप में परिचय दिया जाए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता द्वारा लघु, कुटीर एंव खादी ग्राम उद्योगों के विकास व उन्नयन के संबंध में विशेष प्रयत्न किए गए। जनपद में ऐसे उद्योगों के महत्व को देखते हुए आमजन को ऐसे उद्योगों की ओर उन्मुख किए जाने के लिये प्रेरित किया जाए। जिलाधिकारी ने कोविड-19 के संक्रमण के मध्यनजर रखते हुए राष्ट्रीय पर्व पर ‘‘सावधानी ही बचाव के रूप में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क एवं सैनिटाइजर, स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए जन जागरूकता का सन्देश देने में आम लोगांे से रचनात्मक सहयोग देनें की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें