मोरी के खंडासुरी मेले का समापन
मोरी विकासखंड में पांच गांवों ने सालाना मेले में भाग लिया। ग्रामीणों ने जीवाणू थान में मेले का आयोजन किया और धूमधाम से मनाया।
मेले में पांच गांव जीवाणू, देवजानी, खेड़मी, डांडा गांव, बेष्टी के लोगों सहित मोरी विकासखंड के पर्वत, बंगाण क्षेत्र सहित पुरोला के राम सिरांई के लोगों ने भी भाग लिया। ग्रामीणों ने जीवाणू थान में मेले का आयोजन हर साल की तरह इस बार भी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष सोबेंद्र सिंह चौहान, सुरेंद्र सिंह, जयराम सिंह चौहान, सूरत सिंह चौहान, जोगेन्द्र चौहान, जगमोहन पंवार, विजेंद्र पंवार, विजय पंवार, सूरज चौहान, अनिल पंवार, सतपाल चौहान, कुलदीप सिंह, रविंद्र सिंह चौहान, भारत पंवार, लोकेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, राजेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।