ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीफेरी व्यापारियो ने डीएम से की गंगोत्री धाम में व्यापार करने की मांग

फेरी व्यापारियो ने डीएम से की गंगोत्री धाम में व्यापार करने की मांग

गंगोत्री धाम परिक्षेत्र में फेरी का व्यापार कर रहे महाराष्ट्र के फेरी व्यापारियों को व्यापार मंडल गंगोत्री की ओर से हटाने पर फेरी व्यापारियों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। महाराष्ट्र के फेरी...

फेरी व्यापारियो ने डीएम से की गंगोत्री धाम में व्यापार करने की मांग
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीMon, 07 Oct 2019 05:40 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगोत्री धाम क्षेत्र में फेरी का व्यापार कर रहे महाराष्ट्र के फेरी व्यापारियों को व्यापार मंडल गंगोत्री की ओर से हटाने पर फेरी व्यापारियों ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। महाराष्ट्र के फेरी व्यापारियों ने जिला मुख्यालय पहुंच डीएम डा. आशीष चौहान से मुलाकात की और धाम परिक्षेत्र में फेरी करने की मांग की। सोमवार को बड़ी संख्या में महाराष्ट्र के फेरी व्यापारी जिला कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने डीएम डा.आशीष चौहान से मुलाकात की और अपनी आप बीती बताई। हलखेड़े गांव, मुक्ताइनगर तालुका, जिला जलगांव महाराष्ट्र निवासी शाखा, रानी, बिजली, हेमंत कुमार, प्रदीप और प्रेम कुमार आदि ने बताया कि वह बीते दो दशक से यात्राकाल के दौरान गंगोत्री धाम में फेरी लगाकर अपना गुजर बसर करते थे। गंगोत्री धाम में काम शुरू करने से पहले वह अपने जरूरी दस्तावेज गंगोत्री पुलिस चौकी में जमा करते हैं। लेकिन बीते सात सितंबर को गंगोत्री धाम के व्यापारियों ने इन लोगों को धाम में फेरी लगाने से मना कर दिया। जहां व्यापारियों के डर से वह लोग बीते एक महीने से उत्तरकाशी मुख्यालय के रामलीला मैदान में फेरी लगाकर गुजर बसर कर रहे हैं। उन्हें लगा कि डीएम देहरादून बैठते हैं। लेकिन आज सोमवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में जब उन्हें काम के दौरान स्थानीय लोगों से पता चला कि मंदिर परिसर में डीएम पूजा अर्चना कर रहे हैं। तो वह रोजी रोटी कमाने और अपनी आप बीती सुनाने के लिए कलक्ट्रेट आ पहुंचे। कलक्ट्रेट में उन्होंने ओसी चतर सिंह चौहान से मुलाकात कर उन्हें जानकारी दी। चौहान ने कहा कि दो सप्ताह के बाद गंगोत्रीधाम के कपाट बंद हो जायेंगे। लेकिन जब अगले यात्राकाल में वह लोग भरण पोषण के लिए धाम में पहुंचेंगे तो इस पर स्थानीय व्यापारियों से बातचीत कर उनकी समस्या का समाधान किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें