District Magistrate Issues Guidelines for Local Body Elections Compliance नगर निकायों से होर्डिंग्स हटाए, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsDistrict Magistrate Issues Guidelines for Local Body Elections Compliance

नगर निकायों से होर्डिंग्स हटाए

जिला मजिस्ट्रेट डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। राजनीतिक प्रचार से संबंधित होर्डिंग्स हटाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीThu, 26 Dec 2024 05:21 PM
share Share
Follow Us on
नगर निकायों से होर्डिंग्स हटाए

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जिले के सभी विभागों व कार्यालयों को नागर स्थानीय निकायों के सामान्य निर्वाचन हेतु लागू आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन के निर्देश जारी किए हैं। आचार संहिता के अनुपालन हेतु के क्रम जिले के नगर निकायों के क्षेत्रांतर्गत राजनैतिक प्रचार से संबंधित विज्ञापनों की होर्डिंग्स आदि को हटाने की कार्रवाई भी संपन्न की गई। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने नागर निकायों के चुनाव के संबंध में एक आदेश जारी करते हुए अधिकारियों को चुनावों से संबंधित व्यवस्थाओं के चाक-चौबंद रखने को कहा। साथ ही सभी सूचनाओं को नियमित रूप से जिला कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारियों को निर्वाचन अवधि में अपने मोबाइल फोन निरंतर खुला रखने और ई-मेल को नियमित रूप से चैक करने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि सूचनाओं के आदान-प्रदान में कोई विलंब न हो और निर्वाचन कार्य के संपादन में तय नियमों व प्रक्रियाओं का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। जिलाधिकारी ने नाम निर्देशन प्रक्रिया को सीसीटीवी के दायरे में रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी लिखित हिदायत दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।