ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीरेड रिबन की संगोष्ठी में एड‌्स रोग से बचाव पर हुई चर्चा

रेड रिबन की संगोष्ठी में एड‌्स रोग से बचाव पर हुई चर्चा

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में रेड रिबन कमेटी के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वैच्छिक रक्तदान व एचआईवी की जानकारियों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। शुक्रवार को पीजी कॉलेज...

रेड रिबन की संगोष्ठी में एड‌्स रोग से बचाव पर हुई चर्चा
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीFri, 26 Apr 2019 04:27 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ में रेड रिबन कमेटी के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें स्वैच्छिक रक्तदान व एचआईवी की जानकारियों के बारे में विस्तार से चर्चा हुई। शुक्रवार को पीजी कॉलेज चिन्यालीसौड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ के चिकित्साधिकारी डा़ जितेन्द्र भंडारी ने उपस्थित लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित किया। एड्स से बचाव के संबंध में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में एड्स सबसे जानलेवा और खतरनाक बीमारियों में से एक है। पूरे विश्व में लगभग 37 मिलियन लोग एड्स से ग्रस्त हैं। सिर्फ भारत में ही लगभग 2.1 मिलियन लोग एड्स के मरीज हैं। ऐसे में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने और मरीज के सही इलाज देने की जरूरत है। यह एक जानलेवा बीमारी है। जिसे जागरूकता के माध्यम से ही बचा जा सकता है। एड्स को हराने का तरीका है कि समाज में लोगों को इस बारे में जागरूक किया जाए। इससे पूर्व डा़ विक्रम सिंह पंवार, डा़ मंजू भंडारी, डा़ धर्मेंद्र पंवार, प्रतीक गोयल, कृष्णा डबराल, स्वर्ण गुलेरिया ने भी छात्रों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें