ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीस्वंयसेवियों को मॉकड्रिल से दी आपदा में बचाव की जानकारी

स्वंयसेवियों को मॉकड्रिल से दी आपदा में बचाव की जानकारी

उत्तरकाशी में यूथ एवं जूनियर रेडक्रास स्वयंसेवियों को स्वच्छता के लिए स्वच्छता कार्यक्रम व भूकंप तथा आपदाओं से बचने के लिए मॉकड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कि आपदा के समय किस प्रकार से लोगों की...

स्वंयसेवियों को मॉकड्रिल से दी आपदा में बचाव की जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSun, 19 Nov 2017 03:30 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तरकाशी में यूथ एवं जूनियर रेडक्रास स्वयंसेवियों को स्वच्छता के लिए स्वच्छता कार्यक्रम व भूकंप तथा आपदाओं से बचने के लिए मॉकड्रिल कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें कि आपदा के समय किस प्रकार से लोगों की सहायता की जा सकती है, स्वयंसेवियों को बताया गया।इंडियन रेडक्रास उत्तराखंड राज्य शाखा ने आपदा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत जनपद उत्तरकाशी मॉकड्रिल कार्यक्रम किया। जिसमें कि राज्य रेडक्रॉस समिति के आपदा प्रबंधन समन्वयक हरीश शर्मा ने स्वयं सेवियों को आपदा काल में किस प्रकार लोगों की सहायता की जा सकती है, इसके बारे में जानकारी दी। वहीं घटना के समय घायलों प्राथमिक सहायता व सीपीआर तकनीकी से भी परिचित कराया। कार्यक्रम में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी, विश्वनाथ राजकीय संस्कृत महाविद्यालय उत्तरकाशी व राजकीय आदर्श कीर्ति इंटर कालेज के स्वयंसेवी मौजूद रहे। मॉकड्रिल कार्यक्रम में उत्तरकाशी को स्वच्छ रखने में स्वयं सेवियों ने अपने विचारों को भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समन्वय में यूथ व जूनियर रेडक्रॉस के जनपदीय प्रभारी डॉ. शंभू प्रसाद नौटियाल विभिन्न जानकारियों से स्वयंसेवियों को अवगत करवाया। वहीं बताया गया कि आपदा की दृष्टि से जनपद अतिसंवेदनशील है। जबकि इस प्रकार के मॉकड्रिल के माध्यम से स्वयंसेवियों को कई प्रकार की उचित जानकारी मिलती है। जिसका प्रयोग वे आपदा के समय लोगों की सहायता में करते हैं। इस मौके पर जुगल किशोर भट्ट, डॉ. पीसी मखलोगा, उमेश प्रसाद बहुगुणा, डॉ तिलक राम प्रजापति, प्रभाकर सेमवाल, सुरेन्द्र दत्त उनियाल, लोकेन्द्र परमार, सुशील डिमरी, भाष्करानंद रतूड़ी, सुधीर बलूनी,आशीष आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें