ग्रामीणों ने रास्तों व पेयजल स्रोत की सफाई की
बड़कोट। नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत देवलसारी गांव में शुक्रवार को रूद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता से जुड़े ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाकर देवलसारी मन्दिर
नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत देवलसारी गांव में शुक्रवार को रुद्रा एग्रो स्वायत सहकारिता से जुड़े ग्रामीणों ने स्वच्छता अभियान चलाकर देवलसारी मन्दिर परिसर एवं गांव के रास्तों की साफ सफाई की। साथ ही गांव के पेयजल स्रोत की भी साफ सफाई की। इन दिनों रास्तों में जगह-जगह विभिन्न प्रकार की घास एव झाड़ियां उगी हुई हैं, जिससे आम लोगों को आवागमन करने में परेशानी हो रही थी। सफाई अभियान के दौरान ग्रामीणों द्वारा बिच्छू घास, गाजर घास व भांग के पौधों तथा अन्य झाड़ियों को काटकर रास्तों की सफाई की गयी। इस मौके पर रसिका देवी, निर्मला देवी, सोना देवी, लता नौटियाल, मीना, पमिता, ईशा, दीक्षा, पूजा, नरेश नौटियाल, हरीश, पिताम्बरदत, सन्दीप, प्रदीप, नीरज, दिनेश, दीपक सहित अन्य ग्रामीणों शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।