ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीआंदोलनकारियों ने राज्यपाल से कार्रवाई की मांग

आंदोलनकारियों ने राज्यपाल से कार्रवाई की मांग

राज्य आंदोलनकारी संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पाण्डे के साथ पुलिस की ओर से की गई अभद्रता तथा उनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही के विरोध में राज्य आंदोलनकारियों ने नाराजग व्यक्त की है। वहीं उपजिलाधिकारी...

आंदोलनकारियों ने राज्यपाल से कार्रवाई की मांग
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीWed, 19 Sep 2018 02:53 PM
ऐप पर पढ़ें

राज्य आंदोलनकारी संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष जेपी पाण्डे के साथ पुलिस की ओर से की गई अभद्रता तथा उनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही के विरोध में राज्य आंदोलनकारियों ने नाराजगी व्यक्त की है। वहीं उपजिलाधिकारी पुरोला के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर दोषी पुलिस कर्मियों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग की है। बुधवार चिन्हित राज्य आंदोलनकारी संघर्ष समिति की पुरोला ने तहसील कार्यालय में प्रदर्शन किया और एसडीएम पूरण सिंह राणा के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया कि जेपी पाण्डे कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम चौहान को अपनी समस्याओं को लेकर विधानसभा मे मिलने जा रहे थे। जिसके लिए उनके पास विधानसभा परिसर में जाने का पास भी बना था। लेकिन पुलिस ने उनको अंदर जाने से रोक दिया। इतना ही नहीं उनको गिरफ्तार भी किया। जिससे राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान को ठेस पहुंची है। कहा कि यदि दोषी कर्मचारियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही नहीं हुई तो प्रदेश के समस्त राज्य आन्दोलनकारी उग्र आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में आंदोलनकारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष कौशल किशोर बिजल्वाण, पृथ्वी राज कपूर, राजेन्द्र रावत,अमीचंद शाह, दलवीर रावत, आशाराम, मार्कंडी प्रसाद गैरोला आदि दर्जनों राज्य आंदोलनकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें