ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीपृथक जनपद की मांग को आठवें दिन भी जारी रही भूखहड़ताल

पृथक जनपद की मांग को आठवें दिन भी जारी रही भूखहड़ताल

यमुनोत्री जनपद की मांग के लिए तहसील बड़कोट में क्षेत्र की जनता का अनशन तथा प्रदर्शन जारी है। बुधवार को आठवें दिन भी अनशनकारी भूख हड़ताल पर डटे रहे। साथ ही इनके समर्थन में लोग क्रमिक अनशन तथा समर्थन में...

पृथक जनपद की मांग को आठवें दिन भी जारी रही भूखहड़ताल
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीWed, 22 Aug 2018 04:31 PM
ऐप पर पढ़ें

यमुनोत्री जनपद की मांग के लिए तहसील बड़कोट में क्षेत्र की जनता का अनशन तथा प्रदर्शन जारी है। बुधवार को आठवें दिन भी अनशनकारी भूख हड़ताल पर डटे रहे। साथ ही इनके समर्थन में लोग क्रमिक अनशन तथा समर्थन में लोग धरने पर बैठे रहे। दो घाटियों में बंटे उत्तरकाशी जिले की एक रवांईघाटी शामिल है। जिसको उत्तरकाशी से अलग कर पृथक जिला बनाने की मांग यहां के लोग बीते तीन दशकों से करते आ रहे हैं। लेकिन कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं होने से परेशान हो चुके क्षेत्र के लोगों ने आंदोलन का रूख अपनाते हुए बीते 15 अगस्त से बड़कोट तहसील परिसर में रवांईघाटी के पृथक जनपद की मांग के लिए आंदोलन शुरू किया। 15 अगस्त से ही तहसील परिसर में बड़कोट निवासी अब्बलचंद कुमांई, नौगांव निवासी बलवीर सिंह रावत, भाटियागांव निवासी फकीरा लाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं तथा बुधवार को आठवें दिन भी भूख हड़ताल जारी रही। अनशनकारियों का सुबह-शाम बड़कोट चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा स्वस्थ्य परीक्षण भी किया जा रहा है। वहीं अनशनकारी बेफिक्र आमरण अनशन पर डटे हुए हैं। साथ ही पृथक जनपद की मांग के लिए तथा अनशनकारियों के समर्थन में कार्यक्रमानुसार विभिन्न क्षेत्रों से ग्रामीण जुलूस के साथ तहसील पहुंच रहे हैं। अनशन स्थल पर जहां तीन लोग भूख हड़ताल पर, छह लोग क्रमिक अनशन पर तथा तीन दर्जन से भी अधिक लोग उनके समर्थन में अनशन स्थल पर बैठे रहे। इस मौके पर गोविंद राम डोभाल, रामानंद डबराल, भोलादत्त नौटियाल, कृष्णा रावत, चन्द्रमोहन बडोनी ग्राम प्रधान सिड़क, बचन सिंह रावत, वासवानंद डिमरी, मनोज अग्रवाल, महिपाल सिंह असवाल, इसमत सिंह, जयभगवान गुप्ता, सत्य प्रसाद नौटियाल, विजेन्द्र सिंह राणा, अतोल सिंह, दर्शन लाल, राकेश कुमार, धर्मेन्द्र सिंह, अवतार सिंह, मनवीर सिंह, सरवीर सिंह जयाड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें