एसजीआरआर के वार्षिकोत्सव में बिखरे सांस्कृतिक रंग
पुरोला, संवाददाता। नगर पालिका पुरोला के अंतर्गत संचालित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ वार्षिकोत्सव बड़ी धू

श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पुरोला ने रविवार को वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। नन्हें-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति और विभिन्न प्रांतों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण, महिला सशक्तिकरण और नशा मुक्ति जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़-नाटक प्रस्तुत किए। गढ़वाली, रवांई, जौनपुरी, पंजाबी, राजस्थानी और हरियाणवी गीतों पर आधारित प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य उत्तम सिंह चौहान ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साहित्यकार महावीर रवांल्टा और चिकित्साधिकारी डॉ. कपिल तोमर का स्वागत किया। इस दौरान क्रीड़ा और शैक्षणिक उपलब्धियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अभिभावक-शिक्षक संघ अध्यक्ष आचार्य लोकेश बडोनी, देवी प्रसाद बिजल्वाण, स्वाति कैंतुरा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
फोटो 04- रविवार को गुरूराम राय पब्लिक स्कूल पुरोला के वार्षिकोत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।