करवाचौथ पर उत्तरकाशी के मंदिरों में जुटी भीड़
करवा चौथ के व्रत को लेकर उत्तरकाशी के बाजार जहां गुलजार रहे, वहीं शहर के विभिन्न मंदिरों तथा गंगा घाटों पर सुहागिनों की भारी भीड़ रही। मंदिरों में...

करवा चौथ के व्रत को लेकर उत्तरकाशी के बाजार जहां गुलजार रहे, वहीं शहर के विभिन्न मंदिरों तथा गंगा घाटों पर सुहागिनों की भारी भीड़ रही। मंदिरों में दिनभर पूजा अर्चना और जलाभिषक के लिए महिलाओं का खूब तांता रहा।
उत्तरकाशी में नवरात्र के बाद करवाचौथ त्योहार की धूम देखने को मिली। करवाचौथ पर महिलाएं खरीदारी को बाजार टूट पड़ी। इसके चलते बाजारों में खूब रौनक रही। दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाएं बाजार सामग्री के लिए पहुंचीं। वहीं करवाचौथ के लिए विशेष रूप से सजी धजी महिलाएं मंदिरों में मन्नतें मांगने के लिए पहुंची। शहर के केदार स्नान घाट, मणिकर्णिकाघाट, जड़भरत घाट पर महिलाओं ने पंडितों से पूजा अर्चना संपन्न करवाई। इसके अलावा शहर के काशी विश्वनाथ मंदिर, शक्ति मंदिर, हनुमान मंदिर, भैरव मंदिर, प्राचीन गोपेश्वर मंदिर, जड़भरत मंदिर, गंगा मंदिर, कालेश्वर मंदिर, महिषासुर मर्दिनी आदि तमाम पौराणिक मंदिरों दिनभर महिलाओं की पूजा अर्चना के लिए भीड़ रही।
