ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीपांचवे दिन भी जारी रहा ग्रामीणें का क्रमिक अनशन

पांचवे दिन भी जारी रहा ग्रामीणें का क्रमिक अनशन

ब्रहमखाल-मांडियासारी-मसून मोटर मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों का धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मोटर मार्ग का निर्माण का कार्य शीघ्र शुरू नही किया गया तो वह आगामी 20 मार्च...

पांचवे दिन भी जारी रहा ग्रामीणें का  क्रमिक अनशन
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीThu, 15 Mar 2018 04:55 PM
ऐप पर पढ़ें

ब्रहमखाल-मांडियासारी-मसून मोटर मार्ग निर्माण को लेकर ग्रामीणों का धरना पांचवे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया गया तो वह आगामी 20 मार्च के बाद वे क्रमिक अनशन को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन में तब्दील कर देंगे। गत रविवार से नागराजा मंदिर मांडियासारी में क्रमिक अनशन पर बैठे ग्रामीणों ने कहा कि वे वर्षों से मंडियासारी व मसून गांव को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग करते आ रहे हैं। कहा कि वर्ष 2014 में प्रदेश सरकार ने सात किमी सड़क स्वीकृत की, लेकिन लोनिवि प्रांतीय खंड ने वन भूमि के आड़े आने की बात कर बीते चार वर्ष से इस मार्ग का निर्माण अधर में लटकाया हुआ है। कहा कि सड़क सुविधा न होने के कारण ग्रामीणों को मीलों पैदल सफर करने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है। जिसमें बीमार लोगों और प्रसव पीड़ा से ग्रसित महिलाओं को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। गुरूवार को क्रमिक अनशन पर बैठने वालों में मनमोहन सिंह, सुलोचना देवी, प्रमिला देवी, सरतमा देवी, पमिता देवी शामिल थे। जबकि समर्थन में अतोल सिंह रावत, बालेंद्र सिंह रावत, मदन सिंह रावत, भजन लाल, धीरज सिंह रावत, बचन सिंह रावत,,राम लाल, मदन सिंह रावत, पूरण सिंह बिष्ट, मोहन लाल, लीला देवी, जलमा देवी, मुंसी देवी, सकु देवी, राजी देवी, गोविंद सिंह, दयाली देवी, प्यार देवी, रूकमणी देवी, मनवीर,रविंद्र रणवीर आदि धरने पर बैठे रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें