ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीमोरी में दो माह से संचार सेवा ठप

मोरी में दो माह से संचार सेवा ठप

भारत संचार निगम लिमिटेड व जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण सीमांज ब्लॉक मोरी में गत दो माह से संचार सेवायें पूर्ण रूप से ठप पड़ी है। जिससे क्षेत्र के 92 गांव के लोगों को भारी परिशानियों का सामाना...

मोरी में दो माह से संचार सेवा ठप
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीFri, 31 May 2019 03:49 PM
ऐप पर पढ़ें

भारत संचार निगम लिमिटेड और जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण सीमांत ब्लॉक मोरी में गत दो माह से संचार सेवाएं पूर्ण रूप से ठप पड़ी हैं। जिससे क्षेत्र के 92 गांव के लोगों को भारी परिशानियों का सामाना करना पड़ रहा है। भारत संचार निगम लिमिटेड की ओर से मोरी में संचार सुविधाएं मुहैया कराने हेतु मोरी बाजार, गैंचवाण गांव, सांकरी, धारा, खड़सारी, पांजूधार सहित अन्य स्थानों पर मोबाइल टावर स्थापित किए गए हैं। लेकिन यह टावर कई माह से शो पीस बने हुए हैं। स्थानीय निवासी राजेन्द्र सिंह रावत, शिवपाल सिंह रावत, विपिन सिंह चौहान, जयचन्द रावत, संजय सिंह राणा आदि ने बताया की नेटवर्क कनेक्टिविटी न होने के कारण तहसील में बनने वाले मूल निवास, जाति, ओबीसी, हैसियत सहित खाता खतौनी निकालने का कार्य भी ठप पड़ा है। ग्रामीण दूर दराज क्षेत्र से प्रमाण पत्र बनाने के लिए मोरी तहसील मुख्यालय पहुंचते हैं। लेकिन कनेक्टिविटी न होने के कारण उनको वापस निराश लौटना पड़ता है। जिससे ग्रामीण खासे नाराज हैं। ग्रामीणों ने बताया की जल्द नेटवर्क कनेक्टिविटी में सुधार न हुआ तो आन्दोलन करने को विवश होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें