ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीसहकारिता का लाभ सबको मिले : विधायक केदार

सहकारिता का लाभ सबको मिले : विधायक केदार

यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता आम लोगों की जीवनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। सहकारिता में समाज व मानव कल्याण निहित है। जानकारी के अभाव में आम लोगों तक सहकारिता का जो लाभ नहीं पहुंच...

सहकारिता का लाभ सबको मिले : विधायक केदार
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSat, 04 Aug 2018 04:02 PM
ऐप पर पढ़ें

यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने कहा कि सहकारिता आम लोगों की जीवनचर्या का हिस्सा होना चाहिए। सहकारिता में समाज व मानव कल्याण निहित है। जानकारी के अभाव में आम लोगों तक सहकारिता का जो लाभ नहीं पहुंच पा रहा है, उसके लिए हमें आगे आकर सहकारिता को घर-घर तक पहुंचाने का काम करना होगा। सहकारिता का लाभ सबको मिलना चाहिए। प्रदेश सरकार भी ओर तेजी से कदम उठा रही है। विधायक केदार यमुनाघाटी के गंगटाडी दीर्घाकार बहुउद्देश्यीय सहकारी समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष व सदस्यों के अभिनन्दन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। विधायक ने कहा कि सहकारी समितियों का जो लाभांश अर्जित किया जाता है उसका उपभोक्ताओं में समान वितरण किया जाना चाहिए। जिससे लोगों का सहकारिता पर विश्वास बना रहे। समितियों द्वारा संचालित मिनी बैंकों की क्रिया कलापों के बारे में लोगों को जागरूक कर योजनाओं के बारे में जानकारी दी जानी चाहिए। अपने संबोधन में विधायक रावत ने कहा कि कुछ सहकारी समितियां इसलिए भी घाटे में चल रही है क्योंकि उनके द्वारा लाभांश का वितरण व जानकारी बोर्ड के अलावा किसी भी सदस्य से साझा नहीं किया जाता। जिससे आमजन का सहकारिता की योजनाओं के बारे में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष व सदस्यों द्वारा क्षेत्रीय विधायक का ढोल-बाजों के स्वागत किया गया। इस अवसर पर नव निर्वाचित समिति अध्यक्ष अवतार सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अवतार सिंह राणा, सचिव शयाम सिंह, वीरपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह, जेस्ट उप प्रमुख प्रकाश सवाल, डॉक्टर हरदेव रावत, सरदार सिंह रावत ,जेंद्र सिंह राणा कपूरचंद, उपेंद्र चौहान चंडी प्रसाद सेमवाल,जय सिंह चौहान, विनीत जाड़ा कई लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें