ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीसीएम आज गंगोत्री धाम में करेंगे आर्ट गैलरी का शुभारंभ

सीएम आज गंगोत्री धाम में करेंगे आर्ट गैलरी का शुभारंभ

प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज गंगोत्री धाम कें दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम गंगोत्री धाम में स्वामी सुंदरानंद द्वारा बीते एक दशक से तैयार की गई तपोवनम् हिरण्यगर्भ आर्ट गैलरी (हिमालय...

सीएम आज गंगोत्री धाम में करेंगे आर्ट गैलरी का शुभारंभ
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीThu, 12 Sep 2019 02:01 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज गंगोत्री धाम कें दौरे पर रहेंगे। जहां सीएम गंगोत्री धाम में स्वामी सुंदरानंद द्वारा बीते एक दशक से तैयार की गई तपोवनम हिरण्यगर्भ आर्ट गैलरी (हिमालय तीर्थ) एवं ध्यान टॉवर का शुभारंभ करेंगे। करीब ढाई करोड़ की लागत से तैयार इस आर्ट गैलरी के शुभारंभ के मौके पर मुख्यमंत्री के साथ केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखाखत व आरएसएसएस के सह कार्यवाह सुरेश सोनी व यूएसए के दयामयी सहित सचिदानंद स्वामी मौजूद रहेंगे। तपोवन कुटी गंगोत्री धाम में आयोजित तपोवनम् हिरण्यगर्भ आर्ट गैलरी के शुभारंभ की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। तय कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सुबह 9:40 पर हर्षिल हैलीपैड पहुंचेंगे। यहां से सीएम वाया कार 10:40 पर तपोवन कुटी गंगोत्री धाम के लिए रवाना होंगे और 11 बजे तपोवन कुटी गंगोत्री धाम पहुचेंगे। जहां करीब डेढ़ घंट के कार्यक्रम 12.30 मिनट तक सीएम पुण्य हिमालय क्षेत्र के गंगोत्री धाम में नवनिर्मित तपोवनम् हिरण्यगर्भ कला दीर्घा एवं तपोवनम् हिरण्यगर्भ मन्दिर और ध्यान केन्द्र के साथ ही जिले की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकापर्ण व शिलान्यास करेंगे। वहीं दोपहर 1.10 बजे हर्षिल से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें