ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीसीएम ने विधायक की माता को दी श्रद्धांजलि

सीएम ने विधायक की माता को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत अपने निर्धारित निजी कार्यक्रम के तहत गुरूवार को उत्तरकाशी के दौरे पर रहे। तय कार्यक्रमानुसार सीएम कचहरी रोड स्थित क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह रावत के निवास पर पहुंचें...

सीएम ने विधायक की माता को दी श्रद्धांजलि
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीThu, 20 Sep 2018 02:51 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री त्रिवेद्र सिंह रावत अपने निर्धारित निजी कार्यक्रम के तहत गुरूवार को उत्तरकाशी के दौरे पर रहे। तय कार्यक्रमानुसार सीएम कचहरी रोड स्थित क्षेत्रीय विधायक गोपाल सिंह रावत के निवास पर पहुंचें और उनकी स्वर्गीय माता जी को श्रद्धांजली दी और शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवदेना प्रकट की।

गंगोत्री विधायक विधायक गोपाल सिंह रावत की माता का बीते 17 सितम्बर आकस्मिक निधन हो गया था। इसी दिन मुख्यमंत्री च्यिलीसौड़ में देवीसौड़ आर्च ब्रिज के लोकापर्ण के लिये आये थे। इस दौरान भी उन्होंने विधायक की माता के निधन होने पर अपनी ओर से शोक संवेदना व्यक्त की थी। लेकिन गुरूवार को एक बार पुन: सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपने निजी कार्यक्रम के तहत गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत के घर पर आये। इस दौरान उन्होंने विधायक की माता के निधन होने पर शोक व्यक्त किया तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम रावत हैलीकाप्टर से चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी आये और वहां से कार में विधायग गंगोत्री के निवास पर पंहुचे। सीएम के साथ विधायक किच्छा राजेश शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा अजय भट्ट भी मौजूद रहे। वहीं सीएम के निजी दौरे को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे। सीएम करीब डेढ़ घंटे विधायक निवास पर रहे तथा उसके बाद सीधे चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी के लिये प्रस्थान कर देहरादून के निकले।

इस मौके पर उत्तरकाशी पंहुचने पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, नेमचंद चदोंक, महामंत्री हरीश डंगवाल, उपाध्यक्ष विजय संतरी,रावल हरीश सेमवाल, संदीप राणा, सुधा गुप्ता, विजयपाल मखलोगा, जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान , सीडीओ प्रशांत आर्य,सीएमओ डा. विनोद नौटियाल,दुग्ध संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र नौटियाल, कुलदीप बिषट, पूनम रमोला,ललिता सेमवाल सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें