ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीआस पास की सफाई रखने से ही सकार होगा स्वच्छ भारत का सपना

आस पास की सफाई रखने से ही सकार होगा स्वच्छ भारत का सपना

स्वच्छ भारत अभियान के ‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के कहत 12वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर मातली गांव में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें जवनों की ओर से...

आस पास की सफाई रखने से ही सकार होगा स्वच्छ भारत का सपना
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीTue, 02 Oct 2018 03:58 PM
ऐप पर पढ़ें

स्वच्छ भारत अभियान के ‘स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत 12वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की ओर से गांधी जयंती के अवसर पर मातली गांव में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें जवानों की ओर से मातली बाजार में सड़क किनारे दोनों ओर साफ सफाई की गई। इस मौके द्वितीय कमान अधिकारी धर्मपाल सिंह रावत ने कहा जब हम अपने परिवेश को स्वच्छ रखेंगे तभी स्वच्छ भारत का सपना सकार होगा। मंगलवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर 12वीं वाहिनी आईटीबीपी मातली के जवानों ने गोद लिये मातली गांव में धर्मपाल सिंह रावत, द्वितीय कमान के नेतृत्व में 289 जवानों की टुकड़ी ने मातली बाजार में सड़क के दोनों ओर सफाई अभियान चलाया। जहां पर जवानों ने सड़क के दोनों ओर बिखरा पॉलीथीन कचरा, झाड़ियां तथा नालियों में उगे घास व बिखरे कचरे को आवासीय स्थानों से दूर ले जाकर डिस्पोज किया। जवानों से उत्साहित होकर रेणूका जूनियर हाई स्कूल मातली के बच्चे भी इस सफाई अभियान में शामिल हुए और अपना योगदान दिया। इस मौके पर रावत ने स्कूली बच्चों को स्वच्छ वातावरण की महत्ता के बारे में जानकारी और अपने आप-पास के वातावरण को स्वच्छ रखने की बात कही। कहा कि साफ सफाई रहेगी तो हम भी स्वस्थ रहेंगे और बीमारियां भी नहीं फेलेंगी।इस मौके पर बिमलेश कुमार नेगी, डिप्टी कमांडेंट, नूरसफी, अनमोल पटेल, प्रकाश सिंह सहायक कमांडेंट सहित 289 हिमवीर शामिल हुए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें