ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीरैली निकालकर सड़कों पर गरजे चारधाम तीर्थ पुरोहित

रैली निकालकर सड़कों पर गरजे चारधाम तीर्थ पुरोहित

चार धाम देवस्थानम अधिनियम (श्राईन बोर्ड) के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। शुक्रवार को बड़कोट में चारधाम के तीर्थ पुरोहितो ने महिलाओं सहित सड़कों पर उतर कर प्रदेश...

रैली निकालकर सड़कों पर गरजे चारधाम तीर्थ पुरोहित
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीFri, 27 Dec 2019 04:20 PM
ऐप पर पढ़ें

चार धाम देवस्थानम अधिनियम (श्राईन बोर्ड) के विरोध में तीर्थ पुरोहितों ने अपना विरोध प्रदर्शन तेज कर दिया है। शुक्रवार को बड़कोट में चारधाम के तीर्थ पुरोहितो ने महिलाओं सहित सड़कों पर उतर कर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर बरसे। जनसभा के बाद नगर में विशाल रैली निकाल कर प्रदर्शन किया। जिसके बाद तहसील मुख्यालय में पहुंचकर एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। उनकी मांग पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं किये जाने पर आंदोलन को और उग्र करने की चेतावनी दी है।देवस्थानम अधिनियम (श्राईन बोर्ड) के विरोध शुक्रवार को बड़कोट में चारधाम के तीर्थ पुरोहित एवं पंडा समाज महिलाओं समेत अनेक लोग एकत्रित हुए। जहां आयोजित जनसभा में इस विधेयक के विरोध को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा उतारा। साथ ही सभा में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं व्यापार मंडल ने भी पुरोहितों के समर्थन में उतरकर इस विधेयक का जमकर विरोध किया। सभा को सम्बोधित करते हुए तीर्थ पुरोहितों ने कहा है कि वह अनादि काल से चारधामों में पूजा-अर्चना का कार्य कर रहे हैं, जो उनके हकहकूक हैं। लेकिन प्रदेश सरकार ने उनके इन हकहकूकों की अनदेखी कर उस जन विरोधी कानून को बिना उनके सहमति के पारित कर दिया। उन्होंने कहा कि वे किसी भी हाल में इस जन विरोधी कानून को स्वीकार नहीं करेंगे। साथ ही कहा है कि यदि प्रदेश सरकार इस विधेयक में तीर्थ पुरोहितों के साथ मिलकर संसोधन नही करती है तो तीर्थपुरोहित आगामी चारधाम के कपाट नहीं खोलेंगे। कहा कि इस विधेयक को यदि संशोधित नहीं किया गया तो इससे तीर्थ पुरोहित ही नहीं बल्कि चारधाम यात्रा मार्गों पर सम्बंधित व्यवसायी एवं अन्य लोग भी इससे प्रभावित होंगे। सभा के बाद नगर क्षेत्र में ढोल नगाड़ों के साथ विशाल जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जुलूस लेकर तहसील परिसर पहुंचे जहां एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन दिया तथा तीर्थ पुरोहितों के हकहकूकों को मद्देनजर रखते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।जुलूस प्रदर्शन में चार धाम महापंचायत के महामंत्री हरीश डिमरी, यमुनोत्री मंदिर समिति के सचिव कृतेश्वर उनियाल, उपाध्यक्ष जगमोहन उनियाल, सुरेश सेमवाल, रविंद्र सेमवाल, बागेश्वर उनियाल, नगर पालिका अध्यक्ष अनुपमा रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजाराम जगुडी, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अतोल रावत, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष संजय डोभाल, अजबीन पंवार, रेखा नौटियाल, सुभाष उनियाल, रमण प्रसाद उनियाल, प्रकाश उनियाल, मनमोहन उनियाल, हंसपाल बिष्ट, विजय पवार, बालगोबिन डोभाल, कुलदीप उनियाल, गिरीश उनियाल सहित बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें