ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीब्लॉक स्तरीय कबड्डी व खो-खो में बड़कोट संकुल ने मारी बाजी

ब्लॉक स्तरीय कबड्डी व खो-खो में बड़कोट संकुल ने मारी बाजी

ब्लॉक स्तरीय कबड्डी व खो-खो में बड़कोट संकुल ने मारी बाजी
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीMon, 09 Sep 2019 05:55 PM
ऐप पर पढ़ें

नौगांव ब्लॉक के अंतर्गत हेलीपैड बड़कोट में आयोजित प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं पुरस्कार वितरण के साथ समापन हो गया है। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में खेलकूद सहित विभिन्न गतिविधियों पर प्रतियोगिता आयोजित की गई।कबड्डी बालक वर्ग में बड़कोट विजेता तथा ढुइंक उपविजेता रहा। जबकि बालिका वर्ग में ढुइंक विजेता तथा बड़कोट उपविजेता रहा। वहीं खो-खो में बालक वर्ग में बड़कोट विजेता तथा बाड़िया उपविजेता रहा। बालिका वर्ग में बड़कोट विजेता तथा ढुइंक उपविजेता रहा। खेलकूद प्रतियोगिता के प्राथमिक वर्ग के 50 मीटर दौड़ में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पौल के लक्ष्मण प्रथम, होली लाइफ डामटा के आशीष द्वितीय तथा प्राथमिक विद्यालय डामटा के सूजल तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में हिल ग्रीन स्कूल के मोहसीन प्रथम, प्रावि डामटा के सजल द्वितीय व प्रावि गढ़ के अपील तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में हिल ग्रीन स्कूल के मोहसीन प्रथम, प्रावि पौल के लक्ष्मण द्वितीय व प्रावि गढ़ के अपील तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में पप्रावि पौल के लक्ष्मण प्रथम, प्रावि गढ़ के अपील द्वितीय, तथा होली लाइफ डामटा के आशीष तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रावि डामटा की साक्षी प्रथम प्रावि पालर की नैना द्वितीय, प्रावि कोठार की अनीषा तृतीय स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में प्रावि डामटा की साक्षी प्रथम प्रावि पौंटी की आस्था द्वितीय व प्रावि जीया तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में आदर्श विद्यालय बड़कोट की आंचल प्रथम, प्रावि कुठार की अनीशा द्वितीय तथा प्रावि पौंटी की आस्था तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में प्रावि कुठार की अनीशा प्रथम, प्रावि पौंटी की सिमरन द्वितीय व प्रावि खनाटी की शिवानी तृतीय स्थान पर रही।जबकि सब जूनियर बालक वर्ग दौड़ में हिलग्रीन स्कूल के सुजल प्रथम, राकजू हाई स्कूल विंगसी के विशाल द्वितीय व सुमन ग्रामर स्कूल के अंशुमान तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में हिल ग्रीन स्कूल के सुजल प्रथम, विंगसी के रितिक द्वितीय व राउप्रा विद्यालय कोठार के प्रवीण तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में कफनौल के जोत सिंह प्रथम, मंजीयाली के आशीष द्वितीय व डामटा के अजय तृतीय स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में कफनौल के जोत सिंह प्रथम, मंजियाली के आशीष द्वितीय व बाल शिक्षा सदन के अजीत राणा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में गंगानी की आंचल प्रथम, पालर की हिमानी द्वितीय, जरड़ा की प्रति तृतीय स्थान पर रही। 200 मीटर दौड़ में राजेंद्र मेमोरियल एकेडमी की साक्षी प्रथम, गुरु राम राय स्कूल की हिमानी द्वितीय व पालर की आकृति तृतीय स्थान पर रही। 400 मीटर दौड़ में पालर की हिमानी प्रथम, गुरु राम राय स्कूल की हिमानी राणा द्वितीय व धारी वली की काजल तृतीय स्थान पर रही। 600 मीटर दौड़ में पालर की हिमानी प्रथम, खरसाली की शिवानी द्वितीय तथा धारी बल्ली की काजल तृतीय स्थान पर रही। लंबी कूद प्राथमिक बालक वर्ग में हिमालय चिल्ड्रंस बड़कोट के पवन प्रथम व मौसीम द्वितीय तथा प्रावि गडोली के ऋषभ तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में प्रावि छूड़ी की कंचन प्रथम, राआवि बड़कोट की आंचल द्वितीय व प्रावि कुठार की अनीशा स्थान पर रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें