Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsBL Juwantha College Proposes New Subjects for Undergraduate Students Based on Survey
विषयों के चयन पर छात्रों से चर्चा की

विषयों के चयन पर छात्रों से चर्चा की

संक्षेप: बीएल जुवांठा महाविद्यालय ने इंटर कॉलेज के छात्रों के साथ सर्वेक्षण किया है ताकि स्नातक स्तर पर उनके पसंदीदा विषय खोले जा सकें। प्राचार्य डॉ. एके तिवारी के अनुसार, छात्रों ने भूगोल, शिक्षा शास्त्र,...

Mon, 29 Sep 2025 04:17 PMNewswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशी
share Share
Follow Us on

स्नातक स्तर पर छात्रों की रुचि के अनुसार मनपसंद विषयों को खोलने के लिए बीएल जुवांठा महाविद्यालय की अध्यापकों की टीम ने क्षेत्र के इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ चर्चा और सर्वेक्षण कर शासन को प्रस्ताव भेजा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एके तिवारी की अध्यक्षता में अध्यापकों की टीम ने इंटर कॉलेजों में कक्षा 12वीं के छात्रों की रुचि, भविष्य की पढ़ाई और विषय चयन को लेकर सर्वे कराया। इस सर्वे में छात्र-छात्राओं ने स्नातक स्तर पर पढ़ाई के लिए अपनी प्राथमिकताएं बताईं। प्राचार्य डॉ. तिवारी के अनुसार, सर्वे के नतीजों में अधिकांश छात्रों ने भूगोल, शिक्षा शास्त्र, संस्कृत, मनोविज्ञान, ड्राइंग-पेंटिंग और गृह विज्ञान जैसे विषयों में अध्ययन करने की इच्छा व्यक्त की, जिन्हें वे अपने भविष्य के लिए सुरक्षित विकल्प मानते हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष गोविंद सिंह चौहान ने बताया कि यदि शासन स्तर से जल्द निर्णय नहीं हुआ तो सैकड़ों छात्रों को अपनी पसंद के विषय चुनने का अवसर नहीं मिलेगा। इसके कारण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के लिए देहरादून, उत्तरकाशी जैसे दूरदराज़ शहरों का रुख करना पड़ेगा, जो गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर अभिभावकों के लिए बड़ी चुनौती बन जाएगा। इससे न केवल छात्रों की पढ़ाई प्रभावित होगी, बल्कि अभिभावकों पर भी अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ेगा। विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और स्वास्थ्य के उन्नयन को अपनी प्राथमिकता माना गया है। महाविद्यालय में छात्रों के हित में विषयों की संख्या बढ़ाने के लिए शासन और सरकार के स्तर पर हर संभव प्रयास किए जाएंगे।