ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीभाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पारित

भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पारित

भाजपा को मिले अभूतपूर्व जनादेश को केंद्र सरकार की योजनाएं रही निर्णायकउत्तरकाशी। हमारे संवाददाताभाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिला...

भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पारित
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSun, 30 Jun 2019 05:09 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा को मिले अभूतपूर्व जनादेश को केंद्र सरकार की योजनाएं रही निर्णायकउत्तरकाशी। हमारे संवाददाताभाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिला अभूतपूर्व जनादेश के लिये पीएम मोदी और सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रति अभिनंदन प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट का आभार व्यक्त किया गया है। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि चुनाव में आलवेदर रोड़, अटल आयुष्मान योजना, उज्जवला योजना, किसान सम्मान निधि,शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अनेक योजनाएं भाजपा की जीत के लिये निर्णायक साबित हुई है। नौगांव के एक होटल में हुई भाजपा जिला कार्य समिति की बैठक में राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया गया है कि लोकसभा चुनाव में देश की जनता के साथ ही उत्तरकाशी जिले की जनता ने क्षेत्रवाद, जातिवाद से उपर उठकर विकास और विश्वास के लिये मतदान किया है तथा जनता ने केंद्र की मोदी सरकार की विकास योजनाओं पर अपनी मुहर लगाई है। कार्य समिति ने भारत सरकार में मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक को बधाई दी तथा पीएम मोदी का आभार करते हुये कहा कि उन्होंने निशंक का योग्यता पहचान कर कंद्रीय मंत्री मंडल में उन्हें अपना सहयोगी बनाया है। कार्य समिति ने टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह को भी बधाई दी तथा पीएम मोदी के नेतृत्व में संसदीय क्षेत्र के विकास को गति देने की अपेक्षा की। बैठक में केदारनाथ एवं बदरीनाथ समेत चारधाम यात्रा के सुरक्षित होने का संदेश देने पर पीएम मोदी का अभार व्यक्त किया गया। कहा गया कि इस वर्ष गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में रिकार्ड तोड़ यात्री पहुंचे हैं। जिससे स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार के अवसर मिले हैं। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में भी व्यापक चर्चा हुई तथा अभी से कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारी में जुटने को कहा गया। कहा गया कि चुनाव से पहले संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये संगठन स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू किया गया है। बैठक में गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत, यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल, महामंत्री हरीश डंगवाल,विजय संतरी, विजयपाल मखलोगाअदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें