ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीबर्ड वाचिंग का प्रशिक्षण दे रहे तितली ट्रस्ट फाउंडेशन के विशेषज्ञ

बर्ड वाचिंग का प्रशिक्षण दे रहे तितली ट्रस्ट फाउंडेशन के विशेषज्ञ

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान की पहल पर शुक्रवार देर सांय को कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में विंग्स आफ द ड्रीम के नाम से बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले 20...

बर्ड वाचिंग  का प्रशिक्षण दे रहे तितली ट्रस्ट फाउंडेशन के विशेषज्ञ
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSat, 30 Jun 2018 03:59 PM
ऐप पर पढ़ें

जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान की पहल पर शुक्रवार देर शाम को कलक्ट्रेट प्रेक्षागृह में विंग्स आफ द ड्रीम के नाम से बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमें प्रतिभाग करने वाले 20 विद्यार्थियों को तितली ट्रस्ट फांउडेशन के विशेषज्ञों की ओर से बर्ड बाचिंग का सफल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते बतौर मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने कहा कि बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम एक बेहतर पहल है। कहा कि जिले भर में विभिन्न प्रजाति के सुन्दर-सुन्दर पक्षी हैं। चिड़िया को किस तरह से रोजगार का माध्यम बनाया जाय इस बात को ध्यान लगाकर सभी प्रशिक्षणार्थियों को सीखना होगा। वहीं इस मौके पर डीएम डा. आशीष चौहान ने कहा कि प्रकृति में मौजूद संसाधन को रोजगार का जरिया बनाना उनकी प्राथमिकता है। इसी के तहत जिले में विंग्स आफ द ड्रीम तीन दिवसीय बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कर यहां आने वाले पर्यटको को यहां मौजूद चिड़ियों के संसार की ओर डायवर्ट किए जाने का प्रयास किया है। कहा कि तीन दिनों तक चलने वाले इस बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण में तकनीकी विषेशज्ञों की ओर से पक्षियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी। जिससे उनके पर्यावरण के प्रति संवेदना को बढ़ावा मिल सके। वहीं इस मौके पर तितली ट्रस्ट फांउडेशन के संजय सौनी ने कहा कि बर्ड वाचिंग के क्षेत्र में प्रतिवर्ष 17 प्रतिशत पर्यटकों की वृद्धि हो रही है। पर्यटकों को बढ़ावा देने के लिए सभी राज्यों में बर्ड वाचिंग प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया है। अरूणाचल प्रदेश के बाद उत्तराखंड राज्य दूसरे स्थान पर है, जहां सबसे अधिक प्रजाति के पक्षी पाये जाते हैं। कहा कि अरूणाचल में 800 व उत्तराखण्ड में 710 चिड़ियों की प्रजाति है। वहीं शनिवार को सभी प्रतिभागियों को प्रात: काल में प्रतिभागियों को विषेशज्ञों की ओर से कुटेटी देवी मन्दिर परिसर, नीम, संग्राली, कोटबंगला, पाटा, बग्यिलगांव, वरूणावत आदि स्थानों पर बर्ड वाचिंग का प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर एसपी ददनपाल, उप निदेशक गंगोत्री नेशनल पार्क श्रवण कुमार, राजेश भट्ट, अजय शर्मा, ताहिर आलम, विजय संतरी, अनुकृति चौहान, अपर जिलाधिकारी पीएल शाह, प्रशिक्षु आईएएस नमामि बंसल, उपजिलाधिकारी देवेन्द्र नेगी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश खत्री आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें