ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशी भूमि पूजन के साथ नाकूरी-सिंगोट मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य शुरू

भूमि पूजन के साथ नाकूरी-सिंगोट मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य शुरू

गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने बुधवार को डुण्डा ब्लॉक के गढ़ गांव में पहुंचकर नाकूरी-सिंगोट मोटर मार्ग के स्टेज टू किमी 5 से 7 तक के चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन कर शुभांरभ...

 भूमि पूजन के साथ नाकूरी-सिंगोट मोटर मार्ग पर डामरीकरण कार्य शुरू
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीWed, 15 Jan 2020 04:44 PM
ऐप पर पढ़ें

गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत ने बुधवार को डुण्डा ब्लॉक के गढ़ गांव में पहुंचकर नाकूरी-सिंगोट मोटर मार्ग के स्टेज टू किमी 5 से 7 तक के चौड़ीकरण एवं डामरीकरण कार्य का भूमि पूजन कर शुभांरभ कराया। करीब 280.62 लाख की लागत से बनने वाले इस मार्ग का शुभारंभ करते विधायक रावत ने कहा कि सड़क व मुलभूत सुविधाओं से वंचित गांवों को मुख्यधारा से जोड़ने की उनकी पहली प्राथमिकता रही हैं। बुधवार को नाकुरी सिंगोट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण व डामरीकरण कार्य के शुभारंभ पर गंगोत्री विधायक गोपल रावत ने कहा कि ग्रामीण काफी लम्बे समय से इस मार्ग के डामरीकरण की मांग कर रहे थे। वहीं गत वर्ष गंगोत्री धाम में सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इस सड़क का शिलान्यास भी किया था। जिस पर आज विधिवत रूप से कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की काफी समय से सड़क के चौड़ीकरण व डामरीकरण आदि कार्य की मांग रही थी। कहा कि गांव व क्षेत्र में सड़क पहुंचने से ही विकास का रोड मैप तैयार होता है। इसलिए गांव में सड़क, पानी, बिजली पहुंचना मेरी प्राथमिकता रही है। रावत ने कहा कि सड़क से वंचित गांव को सड़क से जोड़ने के लिए हर सम्भव प्रयास किये जाएंगे। कहा कि शीघ्र ही पाव से सिंगोट सड़क निर्माण व धनारी मुसड़गांव सड़क डामरीकरण का कार्य प्रारम्भ कर दिया जाएगा। जिसके लिए शासन से स्वीकृति मिल चुकी है। विधायक ने कहा अठाली मोटर पुल से गांव तक एप्रोच सड़क के लिये धनराशि स्वीकृत हो चुकी है। शीघ्र ही एप्रोच सड़क का कार्य भी आरम्भ किया जायेगा। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य हेतु सम्बन्धी विभाग को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिये हैं। कहा कि जीरो टारलेंस की सरकार भ्रष्टाचार कतई बर्दाश नहीं करेगी। इस हेतु नियमितता से कार्य करना सुनिश्चित करें।इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य भरत सिंह बिष्ट, मांगलीसेरा के प्रधान शमशेर सिंह बिष्ट, देशराज बिष्ट, महावीर सिंह राणा, राजेन्द्र डंगवाल, अरविन्द बिष्ट, प्रधान गढ़ दुर्गेश जोशी, अनकपाल बिष्ट सहित ग्रामीण मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें