ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीजाख देवता का भव्य मंदिर बनेगा

जाख देवता का भव्य मंदिर बनेगा

गोपेश्वर संवाददाता। फरस्वाण फाट क्षेत्र के गांवों के आराध्य देवता जाख मंदिर का निर्माण...

जाख देवता का भव्य मंदिर बनेगा
हिन्दुस्तान टीम,चमोलीWed, 08 Feb 2023 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें

फरस्वाण फाट क्षेत्र के गांवों के आराध्य देवता जाख मंदिर का निर्माण भव्य होगा। जनप्रतिनिधियों ने मंदिर के भव्य स्वरूप को लेकर योजना तैयार कर ली है। मंदिर परिसर का निरीक्षण भी किया गया है। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण पर लगभग 50 लाख रुपये की धनराशि खर्च होगी।

प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष नयन सिंह कुंवर और जिला पंचायत सदस्य विक्रम बर्त्वाल ने बताया कि मंदिर को भव्य बनाने के लिए बदरीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी और जिला योजना से चार-चार लाख रुपये, क्षेत्र पंचायत प्रमुख की निधि से दो लाख, जिला पंचायत से ढाई लाख, ग्राम पंचायत लासी के फंड से दो लाख, क्षेत्र पंचायत लासी-मजोठी द्वारा डेढ़ लाख और मनरेगा से पांच लाख रुपये की धनराशि के प्रपोजल भेजे गए हैं। इसके अलावा क्षेत्रीय जनता की ओर से दान में दी जाने वाली धनराशि भी मंदिर के जीर्णोद्धार पर खर्च की जाएगी। बताया गया कि मंदिर के जीर्णोद्धार पर 50 लाख रुपये तक खर्च होंगे। जाख देवता मंदिर पर लासी, हरमनी, रांगतोली, पोल, लस्यारी, मजोठी, नव्वा, सेम डुंगरा, रोपा चल्थर, दुसातगांव, मैठाणा, पलेठी, मेड़ ठेली, नेथोली, सरतोली, भतंग्याला, धारकोट और भौंरा बेडुला गांव का आधिपत्य है। नंदा राजजात यात्रा में जाख देवता यात्रा की अगुवाई करते हैं। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुरेंद्र रावत, पूरण फरस्वाण, वीरेंद्र रावत, राजेंद्र सिंह, शिव प्रसाद आदि मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें