ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीउत्तरकाशी में पहली बार मनाया जायेगा एप्पल फेस्टिवल

उत्तरकाशी में पहली बार मनाया जायेगा एप्पल फेस्टिवल

जिले में पहली बार एप्पल फेस्टिवल मनाने का निर्णय लिया गया है। डीएम डा आशीष चौहान की अध्यक्षता में हुई सम्बंधत अधिकारियों की बैठक में यह तय हुआ। एप्पल फेस्टिवल को पर्यटन के साथ जोड़ने का काम किया...

उत्तरकाशी में पहली बार मनाया जायेगा एप्पल फेस्टिवल
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीTue, 28 Aug 2018 03:17 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में पहली बार एप्पल फेस्टिवल मनाने का निर्णय लिया गया है। डीएम डा़ आशीष चौहान की अध्यक्षता में हुई संबंधित अधिकारियों की बैठक में यह तय हुआ। एप्पल फेस्टिवल को पर्यटन के साथ जोड़ने का काम किया जायेगा। इसमें सेना का भी सहयोग लिया जायेगा। फेस्टिवल के तय स्थल को साफ-सुथरा कर सुसज्जित करने के निर्देश डीएम ने दिये हैं। सेब उत्पादन के इस पहल को बेहतर बताते हुये प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने की बात कही। बैठक में डीएम डा़ चौहान ने कहा कि सेब को बढ़ावा देने के लिए सेब को पर्यटन से जोड़ा जाएगा। इसके लिए आगामी 28 सितम्बर को हर्षिल में एक दिवसीय एप्पल फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। हर्षिल एप्पल फेस्टिवल में प्रजातिवार सेब प्रदर्शनी के साथ किसानों को विभिन्न कृषि यंत्रों, आधुनिक मशीनों की जानकारी दी जाएगी। सेब उत्पादन के एक्सपर्ट की टीम के भी यहां पर सेब के बारे में वृहद जानकारी देगी। डीएम ने कहा कि जनपद में सेब को पर्यटन से जोड़े जाने पर जहां लोगों की आर्थिकी बढ़ेगी। देश-विदेश के पर्यटकों को भी सीधे सेब के बगीचे में जाकर स्वयं सेब को तोड़ने पर अलग अनुभुति होगी। पर्यटकों को पेड़ से सेब तोड़ने एवं बाजार में किस प्रकार से बेचा जाता है कि जानकारी भी दी जाएगी। उन्होंने हर्षिल एप्पल फेस्टिवल को भव्य रूप से मनायें जाने को लेकर समुचित तैयारियां चाकचौबंद रखने को कहा। डीएम ने फेस्टिवल परिसर तथा हषिल में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था रखने को भी कहा। महोत्सव के सफल सम्पादन के लिए कोर कमेटी गठित की गई। दैनिक कार्यों की मॉनीटरिंग कर मेले परिसर में स्थापति होने वाले स्टॉल आदि कार्यों की मैपिंग कर दैनिक प्रगति की रिपोर्ट भी ली जायेगी। सीएओ महिधर सिंह तोमर ने बताया कि जनपद में पहली बार हर्षिल एप्पल फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेब महोत्सव में सेब प्रदर्शनी के साथ, बेकरी, आईसक्रीम, सेब से बने उत्पाद जैम, चटनी, मुरब्बा,जूस, कृषि एवं उद्यानी यंत्रों की प्रदर्शनी लगायी जाएगी। साथ ही क्रेता-विक्रेता मिलन कार्यक्रम के साथ ही सेब की कटिंग, बडिंग, ग्राफ्टिंग, एन्टी हेल नेट, ड्रिप इरिगेशन, दवा छिड़काव एवं पेड़ों के रख-रखाव के फील्ड डेमो किसानों को दिया जाएगा। बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग एसएस रावत, सहायक महाप्रबन्धक नाबार्ड जीएस चौधरी, खुशाल सिंह, सचेन्द्र सिंह पंवार, विरेन्द्र सिंह, अंकित काला, रिलायंस फाउन्डेशन के नासिर अली आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें