Air Force Pilot Injured in Car Accident During Disaster Duty in Dhaarasu वायुसेना के पायलट को कार चालक ने टक्कर मारी, घायल, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsAir Force Pilot Injured in Car Accident During Disaster Duty in Dhaarasu

वायुसेना के पायलट को कार चालक ने टक्कर मारी, घायल

धरासू थानाक्षेत्र के अंतर्गत नागनी में धराली आपदा ड्यूटी में आए वायु सेना के एक पायलट को शराब के नशे में एक कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे जवान घायल

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीSat, 16 Aug 2025 03:25 PM
share Share
Follow Us on
वायुसेना के पायलट को कार चालक ने टक्कर मारी, घायल

धरासू थानाक्षेत्र के अंतर्गत नागनी में धराली आपदा ड्यूटी में आए वायु सेना के एक पायलट को एक कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे जवान घायल हो गया। कार चालक के खिलाफ धरासू पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वायु सेना के कुछ जवान जो हर्षिल धराली की आपदा राहत की ड्यूटी पिछले कुछ समय से चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पर दे रहे थे। वे रात्रि विश्राम के लिए नागनी के एक होटल में रुके थे। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात में भोजन करने के बाद वह होटल के बाहर टहल रहे थे। एक कार चालक द्वारा टक्कर मारने से वायु सेना के एक जवान को शरीर में चोटें आई।

आनन -फानन में अन्य सैनिक साथियों ने घायल जवान को सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। लगातार उल्टी न थमने से चिकित्सकों ने घायल जवान को एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, जहां पायलट का इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष धरासू दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा इस मामले में सुभाष पुत्र परशुराम पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।