ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीकित्तियां की लांचिंग पर अभिनय ने मांगा श्रोताओं का प्यार

कित्तियां की लांचिंग पर अभिनय ने मांगा श्रोताओं का प्यार

स्थानीय गायक अभिनय विष्ट ने अपने गाये पंजाबी-हिंदी मिक्स लव सांग कित्तियां की लांचिंग के मौके पर कहा कि इस सुंदर सांग को पहले ही दिन 50 हजार से अधिक लाईक मिले हैं। सांग को गीत और संगीत बालीवुड...

कित्तियां की लांचिंग पर अभिनय ने मांगा श्रोताओं का प्यार
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीTue, 30 Oct 2018 03:53 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय गायक अभिनय बिष्ट ने अपने गाए पंजाबी-हिंदी मिक्स लव सांग कित्तियां की लांचिंग के मौके पर कहा कि इस गाने को पहले ही दिन 50 हजार से अधिक लाइक मिले हैं। गाने को गीत और संगीत बालीवुड प्रख्यात संगीतकार मनुभारद्वाज ने दिया है। अभिनय ने अपने दूसरे डेबू सांग की लांचिंग के मौके पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर मौजूद कलाकारों ने प्रदेश सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय कलाकारों को आगे बढ़ाने के लिए कोई ठोस नीति नहीं है। जिससे स्थानीय लोक संस्कृति राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान नहीं बना पा रही है। गायक अभिनय ने कहा कि उनका प्रयास है कि वे अपने गीतों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायें और इसके बाद पहाड़ की स्थानीय लोक संस्कृति पर काम कर इसे पहचान दिलाने के लिए काम करें। स्थानीय पाप गायक रजनीकांत सेमवाल ने कहा कि स्थानीय कलाकारों को सरकार की ओर से मदद नहीं मिल पाती है। उनके प्रोग्रामों के बदले मामूली रकम दी जाती है। जिससे कलाकार रोजगार के चलते अन्य कला क्षेत्र को छोड़कर अन्य कार्यों में लग रहे हैं। जिससे लोक संस्कृति का भारी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने पंजाबी, भोजपुरी और हरियाणा के उदाहरण देते हुये कहा इनके गीतों व संस्कृति की अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक धमक है। जबकि हमारे कलाकार आर्थिक तंगी के कारण इन स्तरों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। बाहर से आने वाले कलाकारों को सरकार करोड़ों का भुगतान करती है। जबकि स्थानीय कलाकारों को भुगतान के लिए तरसाया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें