ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीगोस्वामी इंटर कालेज में आमने सामने शिक्षक व प्रबंधन समिति

गोस्वामी इंटर कालेज में आमने सामने शिक्षक व प्रबंधन समिति

सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज गोस्वमी गणेशदत्त में प्रबंधक व विद्यालय के शिक्षक आमने सामने आ गए हैं। जहां एक ओर विद्यालय के शिक्षक विद्या भारती में विद्यालय को शामिल न करने को लेकर शुक्रवार से...

गोस्वामी इंटर कालेज में आमने सामने शिक्षक व प्रबंधन समिति
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीThu, 25 Jul 2019 04:26 PM
ऐप पर पढ़ें

सरस्वती विद्यामंदिर इंटर कालेज गोस्वमी गणेशदत्त में प्रबंधक व विद्यालय के शिक्षक आमने सामने आ गए हैं। जहां एक ओर विद्यालय के शिक्षक विद्या भारती में विद्यालय को शामिल न करने को लेकर शुक्रवार से आंदोलन की तैयारी में हैं। वहीं दूसरी ओर विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबंधक स्वामी मनीषानंद ने डीएम को पत्र लिखकर शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारियों द्वारा नियम विरूद्ध हड़ताल किए जाने को लेकर विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं की सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं बनाने की मांग की है। डीएम को प्रेषित ज्ञापन में गोस्वमी गणेशदत्त विद्यालय के प्रबंधक स्वामी मनीषानंद ने बताया कि बीते दिनों से स्कूल में शिक्षक शिक्षाणेत्तर कर्मचारियों के द्वारा लगातार अनावश्यक एवं नियम विरूद्ध पत्राचार किये जा रहे हैं। जिससे विद्यालय का शैक्षिक वातावरण सुचारू रूप से नहीं चल पा रहा है। वहीं इससे विद्यालय का वातावरण भी खराब हो रहा है। कहा कि इस संबंध में प्रधानाचार्य को भी समय-समय पर आवश्यक कार्यवाही के निर्देशित किया जा चुका है। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानाचार्य भी स्वयं गतिविधियों में संलिप्त है और कुछ बाहरी लोग भी निजी स्वार्थवश प्रबंध समिति के कार्यों में हस्तक्षेप कर विद्यालय का वातावरण खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिक्षक कर्मचारियों के द्वारा 26 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। जिसके कारण विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को पठन पाठन में बाध्य होगा। उन्होंने विद्यालय में छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन में व्यवस्थायें बनाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें