ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीमेलार्थियों की भीड़ उमड़ने से माघ मेले में बढ़ी रौनक

मेलार्थियों की भीड़ उमड़ने से माघ मेले में बढ़ी रौनक

जिले के पौराणिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक विकास मेले के दिन बीतने के साथ बाड़ाहाट कु थौलू की रौनक बढ़ने लगी है। रविवार को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान एवं स्कूलों में अवकाश रहने से माघ मेले में...

मेलार्थियों की भीड़ उमड़ने से माघ मेले में बढ़ी रौनक
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीSun, 20 Jan 2019 03:36 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले के पौराणिक धार्मिक एवं सांस्कृतिक विकास मेले में रौनक बढ़ने लगी है। रविवार को सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान एवं स्कूलों में अवकाश रहने से माघ मेले में मेलार्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान गंगोत्री हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्थित करने में पुलिस के जवानों को कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी।जिला पंचायत की ओर से रामलीला मैदान में आयोजित माघ मेला के संपन्न होने के लिए महज अब एक दिन का समय शेष रह गया है। मेला संपन्न हो इससे पूर्व जिले की गंगा एवं यमुना घाटी के दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में मेले में जुट रहे हैं। रविवार को मेलार्थियों ने मेला परिसर में जमकर खरीदारी की और झूले-चर्खी सहित मेला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का लुत्फ उठाया। मेला परिसर में लगी दुकानों पर खरीददारी के लिए भारी भीड़ उमड़ने से व्यापारियों के चेहरे पर भी रौनक दिखाई दी। दिनों-दिन बढ़ रही इस भीड़ के आगे रामलीला मैदान छोटा पड़ता दिखाई दे रहा है। मेले में सुबह से शाम तक इतने लोग एकत्र हो रहे हैं कि मैदान के एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंचने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है। रविवार को मेले का निरीक्षण करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा ने कहा कि स्थानीय मेले हमारी लोक संस्कृति की धरोहर हैं और इस धरोहर को संरक्षित रखने में मेलों के आयोजनों की अहम भूमिका है। वहीं कोतवाली प्रभारी महादेव उनियाल ने कहा कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मेले में शांति भंग न हो इसके लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य संगठन के अध्यक्ष कुलदीप बिष्ट, सदस्य पवन नौटियाल, मंगला राणा, जितेंद्र सिंह, हर्ष अग्निहोत्री सहित कई मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें