ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तराखंड उत्तरकाशीबाड़ाहाट पालिका में 6 वार्ड अनारिक्षत व 5 आरक्षित

बाड़ाहाट पालिका में 6 वार्ड अनारिक्षत व 5 आरक्षित

बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) पालिका परिषद में नये परिसीमन के बाद अब 11 वार्ड होंगे। पिछले चुनाव 9 वार्डों में लड़े गये थे। 11 वार्डों में 6 वार्ड अनारक्षित व 5 वार्ड आरक्षित हैं। वार्ड संख्या एक गंगोरी कक्ष...

बाड़ाहाट पालिका में 6 वार्ड अनारिक्षत व 5 आरक्षित
हिन्दुस्तान टीम,उत्तरकाशीWed, 17 Oct 2018 02:36 PM
ऐप पर पढ़ें

बाड़ाहाट (उत्तरकाशी) पालिका परिषद में नये परिसीमन के बाद अब 11 वार्ड होंगे। पिछले चुनाव 9 वार्डों में लड़े गये थे। 11 वार्डों में 6 वार्ड अनारक्षित व 5 वार्ड आरक्षित हैं। वार्ड संख्या एक गंगोरी कक्ष पिछड़ी जाति, दो कलक्ट्रेट कालोनी कक्ष महिला, तीन तिलोथ कक्ष अनारक्षित, 4 गंगा नगर कक्ष अनुसूचित जाति (महिला), 5 जिला चिकित्सालय कक्ष महिला, 6 श्री रामलीला मैदान कक्ष अनारक्षित, ज्ञानसू पाडुली कक्ष अनारक्षित, 8 जोशियाड़ा कक्ष अनारक्षित, लदाड़ी कक्ष अनारक्षित, ज्ञानसू हाईडिल कक्ष अनारक्षित, परला ज्ञानसू कक्ष पिछड़ी जाति (महिला) के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि बीते पालिका चुनाव में नौ वार्डों में 6 वार्ड अनारक्षित, दो महिलाओं के लिए और एक महिला अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें