Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttarakhand sting case former cm harish rawat cbi notice voice sample
पूर्व CM हरीश रावत को CBI का नोटिस, 26 सितंबर को वॉयस सैंपल के लिए दिल्ली बुलाया

पूर्व CM हरीश रावत को CBI का नोटिस, 26 सितंबर को वॉयस सैंपल के लिए दिल्ली बुलाया

संक्षेप: उत्तराखंड के चर्चित स्टिंग प्रकरण में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को नोटिस जारी कर 26 सितंबर को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय बुलाया है ताकि उनकी आवाज का नमूना लिया जा सके।

Sat, 20 Sep 2025 05:48 AMAnubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड के चर्चित स्टिंग प्रकरण में सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को नोटिस जारी कर 26 सितंबर को नई दिल्ली स्थित हेड क्वार्टर में बुलाया है। इस दौरान सीबीआई की ओर से उनकी आवाज का नमूना लिया जाएगा।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नोटिस मिलने की पुष्टि की है। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सितंबर महीने में कुछ व्यस्तताओं के चलते वे सीबीआई के दिल्ली स्थित दफ्तर में उपस्थित नहीं हो पाएंगे। इसलिए उन्होंने इस संबंध में जांच एजेंसी से अक्तूबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में समय देने का अनुरोध किया है।

चुनाव से पहले आती है याद

हरीश रावत ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले हर बार सीबीआई को मेरी याद आ जाती है। भाजपा के दोस्त, जिनके हाथ में सीबीआई ने अपनी स्वायत्तता सौंप रखी है, उन्होंने मुझे चुनाव लायक समझा है। जबकि मैं कह चुका हूं कि अब मैं नहीं, दूसरे लोग आगे रहेंगे। लेकिन केंद्र सरकार को लगता है कि मैं अब भी चुनाव प्रभावित करने की स्थिति में हूं।

Anubhav Shakya

लेखक के बारे में

Anubhav Shakya

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।