Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttarakhand nigam chunav only 15 voter cast thier votes in 423 in dehradun

देहरादून में एक बूथ पर पड़े सिर्फ 15 वोट, वोटर लिस्ट में 423 का नाम; क्या है वजह

  • देहरादून नगर निगम के लिए गुरुवार को मतदान हुआ। यहां के केशरवाला में विरोध के बीच कुल 423 मतदाताओं में से केवल 15 लोगों ने ही वोट डाला। यहां मत प्रतिशत 3.55 फीसदी रहा। यह वोट प्रतिशत सबसे कम है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानFri, 24 Jan 2025 09:22 AM
share Share
Follow Us on
देहरादून में एक बूथ पर पड़े सिर्फ 15 वोट, वोटर लिस्ट में 423 का नाम; क्या है वजह

देहरादून नगर निगम के लिए गुरुवार को मतदान हुआ। यहां के केशरवाला में विरोध के बीच कुल 423 मतदाताओं में से केवल 15 लोगों ने ही वोट डाला। यहां मत प्रतिशत 3.55 फीसदी रहा, जो पूरे देहरादून में सबसे कम है। लोग विरोध में धरने पर बैठे रहे। प्रशासन और पुलिस की मिन्नतों के बाद भी वो नहीं माने। केशरवाला के लोगों ने सड़क समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर सप्ताहभर पहले बैठक कर चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया था, लेकिन प्रशासन और जिम्मेदार अधिकारियों, प्रतिनिधियों ने उन्हें समझाने का प्रयास नहीं किया।

ऐसे में ग्रामीण मतदान के दिन गुरुवार को पोलिंग बूथ से करीब 20 मीटर पहले धरने पर बैठ गए। सुबह आठ बजे से धरने के कारण 10 बजे तक एक भी वोट नहीं पड़ा था। सूचना पर तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव और सीओ अनिल जोशी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने वोट डालने से इनकार कर दिया। सचिन पंवार, वीरेंद्र सिंह, विजय सोलंकी, केदार सिंह, राहुल बिंदोला ने बताया कि वो लंबे समय से सड़क निर्माण, बरसाती नालों की निकासी, स्ट्रीट लाइट, जंगली जानवरों से सुरक्षा आदि को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने उनकी एक नहीं सुनी।

केशरवाला के नहीं ओली गांव के वोट पड़े

ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन को पता था कि केशरवाला के लोग वोट नहीं डालेंगे। लिहाला, इस बूथ पर ओली क्षेत्र को भी शामिल कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जो 15 वोट पड़े हैं, वो ओली गांव के लोगों के हैं। केशरवाला के किसी भी व्यक्ति ने वोट नहीं डाला है।

सड़क पर लोगों को रोका

केशरवाला के लोग सुबह से ही सड़क पर खड़े हो गए थे। ओली गांव से वोट डालने आने वाले मतदाताओं को ग्रामीणों ने रोका। कुछ लोग ग्रामीणों के कहने पर बिना वोट डाले ही चले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें