Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttarakhand monsoon withdrawal begins haridwar light rain imd forecast
उत्तराखंड में मानसून की विदाई शुरू, लेकिन अभी बारिश भी होगी; पढ़िए मौसम अपडेट

उत्तराखंड में मानसून की विदाई शुरू, लेकिन अभी बारिश भी होगी; पढ़िए मौसम अपडेट

संक्षेप: Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में जमकर तबाही मचाने के बाद अब मानसून की विदाई शुरू हो गई है। हालांकि अगले कुछ दिनों तक राज्य के अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

Fri, 26 Sep 2025 07:17 AMAnubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड में मानसून अब धीरे-धीरे अपनी विदाई ले रहा है। मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, आज दक्षिण-पश्चिम मानसून ने राज्य के कुछ हिस्सों से पीछे हटना शुरू कर दिया था। विदाई की लाइन हरिद्वार और रामपुर जैसे इलाकों से गुजर रही है और अगले 2-3 दिनों में यह और आगे बढ़ने की उम्मीद है। 25 सितंबर तक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली से मानसून पूरी तरह विदा हो चुका है, जिससे उत्तराखंड में भी शुष्क मौसम की झलक मिलने लगी है। सितंबर महीना इस बार सामान्य से ज्यादा गीला रहा, जहां भारी बारिश ने पहाड़ों को हरा-भरा तो बनाया, लेकिन लैंडस्लाइड जैसी चुनौतियों का खतरा भी पैदा किया।

आज हल्की फुहारों के साथ धूप का जलवा

आज उत्तराखंड का मौसम काफी संतुलित दिख रहा है – न ज्यादा गर्मी, न ज्यादा ठंड। आईएमडी के राज्य पूर्वानुमान के अनुसार, अलग-थलग स्थानों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन कोई विशेष चेतावनी जारी नहीं की गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री ऊपर रहने का अनुमान है, जो उत्तराखंड के मैदानी इलाकों जैसे देहरादून में 32-34 डिग्री और पहाड़ी क्षेत्रों में 25-28 डिग्री के आसपास घूम सकता है। न्यूनतम तापमान भी सामान्य से थोड़ा ऊपर ही रहेगा, जिससे रातें आरामदायक लगेंगी। आकाश में बादल छंटने लगेंगे, लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत के हिस्से के तौर पर हल्की बौछारें या गरज-चमक के साथ बारिश की गुंजाइश बनी हुई है।

आने वाले दिनों में क्या कहती है आईएमडी की चेतावनी?

मानसून की विदाई के बावजूद, 25 सितंबर से 1 अक्टूबर तक उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश की गतिविधि जारी रह सकती है, खासकर पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में। उसके बाद, 2 से 8 अक्टूबर तक वर्षा सामान्य से ऊपर हो सकती है, लेकिन तापमान सामान्य या थोड़ा नीचे रहेगा – सिवाय पश्चिमी हिमालय के जहां गर्मी का असर बरकरार रहेगा।

Anubhav Shakya

लेखक के बारे में

Anubhav Shakya
भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद जी न्यूज से करियर की शुरुआत की। इसके बाद नवभारत टाइम्स में काम किया। फिलहाल लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। किताबों की दुनिया में खोए रहने में मजा आता है। जनसरोकार, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों में गहरी दिलचस्पी है। एनालिसिस और रिसर्च बेस्ड स्टोरी खूबी है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।