Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttarakhand firing on mla umesh kumar house by ex mla pranav singh champion

निकाय चुनाव में हार की वजह से मेरे घर हमला; फायरिंग पर उत्तराखंड के विधायक उमेश कुमार

अपने घर पर हुए हमले के बाद विधायक उमेश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि निकाय चुनाव में औंधे मुंह हारने के बाद मेरे सरकरी आवास पर भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने हथियारबंद बदमाशों के साथ दर्जनों हथियारों से कई सौ राउंड गोलियां चलाईं।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, रुड़कीSun, 26 Jan 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
निकाय चुनाव में हार की वजह से मेरे घर हमला; फायरिंग पर उत्तराखंड के विधायक उमेश कुमार

उत्तराखंड के रुड़की में भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों की ओर से विधायक उमेश कुमार के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इस हमले के बाद विधायक उमेश कुमार ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि निकाय चुनाव में औंधे मुंह हारने के बाद मेरे सरकरी आवास पर भाजपा के पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन ने हथियारबंद बदमाशों के साथ दर्जनों हथियारों से कई सौ राउंड गोलियां चलाईं। अपने पोस्ट में उमेश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पीएमओ सहित कई न्यूज चैनल को टैग किया है।

दरअसल, खानपुर के विधायक उमेश कुमार और पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन बीते दो दिनों से सोशल मीडिया पर आमने-सामने थे। पूर्व विधायक चैंपियन ने शनिवार को अपनी सोशल मीडिया पर विधायक खानपुर के बारे में अभद्र टिप्पणियां की तो वहीं देर रात विधायक उमेश कुमार ने अपनी सोशल मीडिया पर लाइव चलाकर जमकर गलियां दी। इसके बाद उमेश कुमार ने चैंपियन के रुड़की कार्यालय और लंढौरा स्थित महल पहुंचकर उन्हें ललकारते हुए कहा था कि अगर मर्द है तो उनके आवास पर आ जाए।

इसी के बाद रविवार को चैंपियन अपने कई हथियारबंद समर्थकों के साथ रुड़की में विधायक के सरकारी आवास पर धावा बोल दिया। इस दौरान पूर्व विधायक और उनके समर्थकों ने कई राउंड फायरिंग की। हालांकि, उस दौरान विधायक उमेश कुमार अपने आवास पर नहीं थे।

इस घटना के थोड़ी देर बाद विधायक उमेश कुमार आवास पर पहुंचे और समर्थकों के साथ चैंपियन के घर आवास की ओर जाने लगे। गोलीबारी के बाद मौके पर पहुंचे एसपी देहात ने उमेश कुमार को रोक दिया। घटना के बाद उमेश कुमार के कार्यालय पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। घटना के बाद पूर्व विधायक चैंपियन को देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में हिरासत में ले लिया गया। उनकी गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार से पुलिस रवाना हो चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें