Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़UKSSSC paper leak connect with UN meeting uttarakhand bjp mla munna singh chauhan explain
उत्तराखंड में पेपर लीक कांड UN की बैठक से हुआ 'कनेक्ट', भाजपा विधायक ने समझाया कैसे

उत्तराखंड में पेपर लीक कांड UN की बैठक से हुआ 'कनेक्ट', भाजपा विधायक ने समझाया कैसे

संक्षेप: यूकेएसएसएससी पेपर लीक कांड को लेकर युवा आंदोलनकारी और सरकार आमने-सामने हैं। युवा लगातार मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बीच भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान का एक वीडियो सामने आया है।

Sun, 28 Sep 2025 02:00 PMGaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून
share Share
Follow Us on

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की परीक्षा में हुए कथित पेपर लीक मामले मामले में आंदोलनरत बेरोजगारों और राज्य सरकार के बीच गतिरोध जारी है। प्रदर्शनकारी मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। उधर, सरकार की तरफ से सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि युवा एसआईटी की रिपोर्ट आने का इंतजार करें। इस बीच उत्तराखंड में भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने उत्तराखंड में पेपर लीक कांड को संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से ‘कनेक्ट’ कर दिया। पूरा मामला समझते हैं।

शनिवार को विकासनगर से भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार का बचाव किया। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए चौहान ने परीक्षा स्थल में जैमर को लेकर पूछे जा रहे सवालों का जवाब दिया। चौहान ने कहा कि "आप लोग पूछ सकते हैं कि जैमर जब था तो पेपर बाहर कैसे गया, मैं तो खुद कह रहा हूं कि यह तकनीकी समस्या की वजह से दिक्कत हो सकती है।" मुन्ना सिंह चौहान ने तकनीकी समस्या का उदाहरण देते हुए यूएन बैठक का जिक्र किया।

ये भी पढ़ें:UKSSSC पेपर लीक में जस्टिस बीएस वर्मा ने खुद को जांच से किया अलग, क्या वजह बताई

पेपर लीक प्रकरण को यूएन बैठक से जोड़ा

मुन्ना सिंह चौहान ने कहा, "अभी न्यूयॉर्क में यूनाइटेड नेशन के जनरल एसेंबली की बैठक चल रही थी। जैसे ही एक देश का राष्ट्रपति बोलने आया, तुर्की का... वो साउंड सिस्टम स्विच ऑफ हो गया। और दूसरी तरह एक महिला जो पूरी प्रोसिंसिग को कंडक्ट कर रहीं थी, कहती रहीं... आई एम सॉरी मिस्टर प्रेजिडेंट यह तकनीकी समस्या के कारण हो रहा है। इसलिए बिल्कुल तकनीकी फेलियर में या तकनीकी समस्या में इसकी संभावना भी हो सकती है।"

रिटायर्ड जस्टिस यूसी ध्यानी को जांच की कमान

उत्तराखंड सरकार ने पेपर लीक और नकल के आरोपों की जांच के लिए सेवानिवृत्त हाईकोर्ट जज न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग बनाया है। सरकार ने बताया कि यह कदम 21 सितंबर को हुई परीक्षा के दौरान नकल की शिकायतों के बाद, जनहित और आरोपों की गंभीरता को देखते हुए उठाया गया है। शुरुआत में यह जिम्मेदारी न्यायमूर्ति बीएस वर्मा को देने का प्रस्ताव था, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत कारणों और समय की कमी का हवाला देते हुए इसे स्वीकार नहीं किया।

Gaurav Kala

लेखक के बारे में

Gaurav Kala
गौरव काला को नेशनल, राजनीति, अंतरराष्ट्रीय, क्राइम और वायरल समाचार लिखना पसंद हैं। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया में 10 साल कार्य का अनुभव। लाइव हिन्दुस्तान से पहले अमर उजाला, दैनिक जागरण और ईटीवी भारत जैसे मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। इन्होंने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई की है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।