Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़trap of fraud was thrown on the pretext of investment even police stunned after snatching lakh

निवेश का बहाने देकर ऐसे फेंका ठगी का जाल, लाखों हड़पने के बाद पुलिस भी दंग

साथ ही झांसा दिया कि निवेश करने से उन्हें लाभ मिलेगा। उसकी बातों में आकर 7.88 लाथ रुपये ट्रांसफर कर दिए। रोशन और उसकी टीम से बातचीत की। पैसे वापस मिलने की बात पूछने पर 2.83 लाख की रकम और जमा करवाने के लिए कहा।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 10:28 AM
share Share

कंपनी में निवेश कर मुनाफे का लालच देकर फैक्ट्री के डिप्टी मैनेजर से 7.88 लाख की रकम हड़प ली गई। पीड़ित की ओर से सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। सिडकुल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी के मुताबिक, टीएचडीसी कॉलोनी रानीपुर निवासी विजय भारद्वाज एक कंपनी में डिप्टी मैनेजर हैं। 

पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि उनके टेलीग्राम अकांउट पर 11 अगस्त को रोशन शाखपाल नाम के व्यक्ति ने एक लिंक भेजकर कंपनी में निवेश करने की बात कही। साथ ही झांसा दिया कि निवेश करने से उन्हें लाभ मिलेगा। उसकी बातों में आकर 7.88 लाथ रुपये ट्रांसफर कर दिए। रोशन और उसकी टीम से बातचीत की। 

पैसे वापस मिलने की बात पूछने पर 2.83 लाख की रकम और जमा करवाने के लिए कहा। मना करने पर उन्होंने रकम लौटाने से इनकार कर दिया। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज कर लिया गया है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें