उत्तराखंड के इन रूटों पर ट्रांसपोर्टरों की भाड़ा बढ़ाने की तैयारी, RTO ने दी यह सख्त चेतावनी
- आरटीओ संदीप सैनी के के अनुसार 15 जुलाई 2022 को माल वाहनों के लिए भाड़े को निर्धारित किया गया। जिसमें मैदानी क्षेत्र के लिए 40 पैसे प्रति कुंतल प्रति किमी और पर्वतीय मार्ग के लिए 60 पैसे प्रति कुंतल प्रति किमी की दर तय है।
उत्तराखंड के इन रूटों पर ट्रांसपोर्टरों की भाड़ा बढ़ाने की तैयारी, RTO ने दी है यह सख्त चेतावनी
हल्द्वानी, हिन्दुस्तान
उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ की ओर से बढ़ाए गए माल वाहक वाहनों के भाड़े पर महासंघ और आरटीओ आमने सामने आ गए हैं। दरअसल महासंघ ने बुधवार को बैठक कर पहाड़ जाने वाले माल वाहक वाहनों के किराये में 10 फीसदी की वृद्धि की है। इसे 15 सितंबर से लागू करने की बात कही जा रही है।
जब यह खबर मीडिया में आई तो आरटीओ ने इस पर सख्त ऐतराज जताते हुए भाड़ा बढ़ाकर वसूलने पर वाहन का परमिट निरस्त करने की चेतावनी दी है। आरटीओ ने साफ किया कि वाहन मालिक अपनी मर्जी से भाड़ा नहीं बढ़ा सकते।
उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ की बैठक में बीते बुधवार को ट्रांसपोर्टरों ने माल भाड़े दस प्रतिशत की बढ़ाने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों के लिए नई सूची जारी कर दी। वहीं ट्रांसपोर्टरों के खुद मालभाड़ा बढ़ाए जाने की खबर प्रकाशित होने के बाद संभागीय परिवहन विभाग ने ऐतराज जताया है।
आरटीओ संदीप सैनी के के अनुसार 15 जुलाई 2022 को माल वाहनों के लिए भाड़े को निर्धारित किया गया। जिसमें मैदानी क्षेत्र के लिए 40 पैसे प्रति कुंतल प्रति किमी और पर्वतीय मार्ग के लिए 60 पैसे प्रति कुंतल प्रति किमी की दर तय है।
यह किराया एसटीए (स्टेट ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी) से तय किया गया है। वहीं दूसरी ओर महासंघ ने 15 सितंबर से ट्रांसपोर्ट भाड़ा बढ़ाने का फैसला लिया है। इसके लिए बकायदा रेट लिस्ट बनाई है। इस पर संभागीय परिवहन अधिकारी ने ऐतराज जताया है। वहीं देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने बताया कि छोटे वाहन से लेकर बड़े वाहन के लिए शहर की दूरी के अनुसार रेट तय किए हैं। महासंघ के सभी ट्रांसपोर्टरों की सहमित सेकिराया भाड़ा बढ़ाय है।
उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ की ओर से बढ़ाए गए किराये की सूची (वाहन लोड टन में)
शहर 11 टन 10 टन 7.5 टन 2.5 टन 2 टन
अल्मोड़ा 13500 12000 9000 5000 4500
बागेश्वर 19000 17500 13000 7500 6500
लीती 26000 25000 18000 8000 7000
धारचूला 32000 30000 22000 8000 7000
डीडीहाट 25000 24000 17500 6500 6000
मुनस्यारी 34000 32000 24500 9000 8000
पिथौरागढ़ 22000 20000 15000 7000 6000
लोहाघाट 19000 18000 14000 6500 6000
गैरसैंण 19500 19000 14500 7000 5000
कर्णप्रयाग 25000 23000 16500 7500 5500
किराया बढ़ने से पहाड़ पर बढ़ेगी महंगाई
माल भाड़ा बढ़ने से पर्वतीय क्षेत्रों में खाद्य सामग्री, सब्जी सहित अन्य सामानों की कीमतों में भी बढ़ोतरी होगी। इसका असर आम आदमी पर भी पड़ेगा। पहाड़ों पर दूरदराज हने वाले लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी।
नए रेट परिवहन विभाग के तय रेट के आसपास ही हैं, जिस तरह से वाहनों के पार्ट्स महंगे हुए हैं, उसको देखते हुए यह कदम उठाया गया है। परिवहन विभाग को नए रेटों से आपत्ति होगी तो इस संबंध विभाग से वार्ता कर महासंघ अपनी बात रखेगा।
राकेश जोशी अध्यक्ष, उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ
एसटीए ने 2022 में किराया निर्धारण किया है। अगर किसी वाहन स्वामी या महासंघ तय माल भाड़े से निर्धारित दरों से अधिक भाड़ा वसूलेगा तो ऐसे वाहन का परमिट निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। ट्रक मालिक अपनी मर्जी से किराया नहीं बढ़ा सकते।
संदीप सैनी, आरटीओ, हल्द्वानी संभाग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।