Traffic diversion on Somvati Amavasya snan avoid these routes coming from UP Delhi सोमवती अमावस्या स्नान पर ट्रैफिक डायवर्जन, UP-दिल्ली से आने वाले इन रूटों पर बचें, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Traffic diversion on Somvati Amavasya snan avoid these routes coming from UP Delhi

सोमवती अमावस्या स्नान पर ट्रैफिक डायवर्जन, UP-दिल्ली से आने वाले इन रूटों पर बचें

  • वाहनों का दबाव बढ़ने पर सभी वाहनों को बैरागी कैंप में पार्क कराया जाएगा। नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन रूट चंडी चौकी, चंडी चौक होते हुए दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में आएंगे। दबाव बढ़ने पर वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, हरिद्वार, हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 11:06 AM
share Share
Follow Us on
सोमवती अमावस्या स्नान पर ट्रैफिक डायवर्जन, UP-दिल्ली से आने वाले इन रूटों पर बचें

पुलिस ने सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को लेकर यातायात डायवर्जन प्लान लागू कर दिया है। रविवार की रात 12 बजे से स्नान समाप्त होने तक प्लान लागू रहेगा। हरिद्वार के चंडी चौक से वाल्मीकि चौक और शिवमूर्ति चौक तक और शिवमूर्ति चौक से हरकी पैड़ी तक भीमगोड़ा बैरियर से हरकी पैड़ी तक जीरो जोन घोषित किया गया है।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने प्लान लागू कर अधीनस्थों को सख्ती से पालन करने के लिए निर्देश जारी किए हैं। नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि दिल्ली से वाहन मेरठ, मुजफ्फरनगर, नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक से होकर अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में पार्क होंगे।

अत्यधिक दबाव बढ़ने पर नारसन, मंगलौर, नगला इमरती अंडरपास, लंढौरा, लक्सर, एसएम तिराहा, श्रीयंत्र पुलिया से बैरागी कैंप पार्किंग में भेजे जाएंगे। पंजाब और हरियाणा से आने वाले सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक, एनएच 344 होते हुए, नगला इमरती, कोर कॉलेज, बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी से होकर अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में आएंगे।

वाहनों का दबाव बढ़ने पर सभी वाहनों को बैरागी कैंप में पार्क कराया जाएगा। नजीबाबाद से आने वाले छोटे वाहन रूट चंडी चौकी, चंडी चौक होते हुए दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू में आएंगे। दबाव बढ़ने पर वाहनों को 4.2 से डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

दून, ऋषिकेश से आने वाले नेपाली फार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा से होते हुए मोतीचूर पार्किंग में भेजे जाएंगे। दूसरे रूट नेपाली फार्म, आईडीपीएल,चंडी चौक अंडरपास से होते हुए हरिद्वार आएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।