Tourists will have to wait before 31st Almora Haldwani highway is completely closed थर्टी फर्स्ट से पहले टूरिस्टों को करना होगा इंतजार, अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पूरी तरह बंद, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Tourists will have to wait before 31st Almora Haldwani highway is completely closed

थर्टी फर्स्ट से पहले टूरिस्टों को करना होगा इंतजार, अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पूरी तरह बंद

  • अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच परेशानी का सबब बना हुआ है। पहले एनएच पर रात के समय आवाजाही बंद चल रही थी। शुक्रवार को हुई बारिश से क्वारब के पास सड़क को बड़ा हिस्सा जमीदोज हो गया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 01:16 PM
share Share
Follow Us on
थर्टी फर्स्ट से पहले टूरिस्टों को करना होगा इंतजार, अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे पूरी तरह बंद

थर्टी फर्स्ट को महज दो दिन का समय शेष है। होटलों और रिजॉर्ट में बुकिंग लगभग फुल है, लेकिन क्वारब की पहाड़ी ने सैलानियों के यहां पहुंचने का इंतजार बढ़ा दिया है। इससे पर्यटन कारोबारियों की टेंशन बढ़ने लगी है।

अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच परेशानी का सबब बना हुआ है। पहले एनएच पर रात के समय आवाजाही बंद चल रही थी। शुक्रवार को हुई बारिश से क्वारब के पास सड़क को बड़ा हिस्सा जमीदोज हो गया। इससे अब दिन के समय भी आवाजाही बंद हो गई है। सभी वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से भेजा जा रहा है।

आवाजाही बंद होने से सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के पर्यटन स्थलों में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीदें भी धूमिल होने लगी हैं। यहां हर साल हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए पहुंचते हैं। लेकिन इस बार पर्यटकों की इतनी बढ़ी संख्या में आने की उम्मीदें भी कम हो गई हैं। हालांकि होटलों और रिजॉर्टों मं बुकिंग पहले से फुल है, लेकिन अगर सैलानी नहीं आए तो होटल कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

इससे कारोबारियों की चिंताएं बढ़ गई हैं। कारोबारियो का कहना है कि प्रशासन बीते चार माह से हाथ पर हाथ रखे मौन बैठा हुआ है। प्रशासन की ओर से क्वारब की समस्या के समाधान के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए। जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है।

अल्मोड़ा के कारोबार पर पड़ेगा असर

एनएच के बंद होने का सीधा असर अल्मोड़ा के कारोबार पर पड़ेगा। तराई से आने वाले अधिकांश यात्री बाजार होते हुए जाते हैं। लेकिन वैकल्पिक मार्गों से लोग सीधे आगे निकल जाएंगे। सैलानी अगर अल्मोड़ा नहीं आए तो यहां होटल, मिठाई, लोकल उत्पाद सहित अन्य कारोबारियों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

जागेश्वर धाम पहुंचते हैं सैकड़ों भक्त

अधिकांश भक्त नए साल की शुरुआत जागेश्वर बाबा के आशीर्वाद के साथ करना पसंद करते हैं। यहां राज्य ही नहीं देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं। लेकिन एनएच बंद होने से इस बार यहां भी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद कम है। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने बताया कि क्वारब में एनएच बंद होने का असर जागेश्वर धाम में दिखाई देने लगा है।

क्वारब सड़क पर पहाड़ी काटने का काम शुरू

अल्मोड़ा। क्वारब के पास दरक रही पहाड़ी लंबे समय से क्षेत्र के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई थी। पहाड़ी के दरकने से सड़क पर आए दिन यातायात बाधित हो रहा है। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। लंबे समय से सड़क की बदहाली से लोगों में भी आक्रोश है। अब प्रशासन भी सड़क की समस्या का समाधान निकालने में जुट गया है। शनिवार से क्वारब पहाड़ी काटने का काम शुरू हो गया है।

नए साल के जश्न के लिए दिए दिशा-निर्देश

सल्ट। नए साल के जश्न में किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए सल्ट पुलिस ने बैठक की। थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में हुई बैठक में व्यापारी, होटल, रिजॉर्ट और होम स्टे संचालक शामिल रहे। उन्होंने क्षेत्र के कार्बेट से लगे होने के कारण निर्धारित मानकों से अधिक तेज आवाज करने वाले ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग नहीं करने को कहा। साथ ही शस्त्रत्तें के प्रयोग और बिना अनुमति बार के संचालन पर प्रतिबंध लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।