Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Tirupati Balaji Temple Prasad controversy Action in Uttarakhand sweets ghee butter sampling Dehradun Haldwani

तिरुपति बालाजी मंदिर प्रसाद विवाद के बाद उत्तराखंड में ऐक्शन, देहरादून-हल्द्वानी में मिठाई, घी-मक्खन की सैंपलिंग

  • राज्य में सभी ब्रांड के देसी घी व मक्खन और मिठाइयों की जांच कराकर परखा जाएगा कि उनमें कोई मिलावट है या नहीं। सैंपलों की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, देहरादून, हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 10:05 AM
share Share

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर प्रदेश में मंगलवार को मिठाई, देसी घी और मक्खन के कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। खाद्य संरक्षा विभाग ने लड्डू समेत तमाम मिठाइयों, घी और मक्खन के सैंपल भरे।

अपर आयुक्त एफडीए (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) ताजबर सिंह जग्गी ने मंगलवार को इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खाद्य संरक्षा विभाग को उत्तराखंड के सभी जिलों में मिठाई, घी और मक्खन की सैंपलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसके तहत मंगलवार से शुरू हुई कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में सभी ब्रांड के देसी घी व मक्खन और मिठाइयों की जांच कराकर परखा जाएगा कि उनमें कोई मिलावट है या नहीं। 

सैंपलों की रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी। जग्गी ने बताया कि मंगलवार को देहरादून में घी के 10 सैंपल लिए गए। हल्द्वानी में पांच सैंपल घी के जबकि छह सैंपल लड्डू और अन्य मिठाई के लिए गए। इसके साथ ही देहरादून में मिल्क क्रीम के सात सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। उन्होंने बताया की राज्य के अन्य जिलों में भी खाद्य पदार्थों की सैंपलिंग कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें