This is too much The patient was brought to the road after climbing 12 km यह तो हद है! 12 किमी चढ़ाई तय कर मरीज को सड़क तक पहुंचाया, और फिर..., Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़This is too much The patient was brought to the road after climbing 12 km

यह तो हद है! 12 किमी चढ़ाई तय कर मरीज को सड़क तक पहुंचाया, और फिर...

  • बताया कि चतुर सिंह को पहले से ही सांस की तकलीफ थी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर ग्रामीणों ने चतुर सिंह को डोली से 12 किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर सीमांत के मंच कस्बे तक पहुंचाया। जहां से उन्हें 108 वाहन के जरिए मंच से 31 किमी दूर चम्पावत जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, चम्पावत, हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 12:31 PM
share Share
Follow Us on
यह तो हद है! 12 किमी चढ़ाई तय कर मरीज को सड़क तक पहुंचाया, और फिर...

सड़क सुविधा के अभाव के सीमांत बकोड़ा के ग्रामीणों का दर्द कम होने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को ग्रामीणों को एक बार फिर इस समस्या से दो-चार होना पड़ा। एक ग्रामीण की अचानक तबियत खराब होने पर गांव के लोगों ने उन्हें 12 किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर डोली से मंच कस्बे की मुख्य सड़क तक पहुंचाया। जहां से बीमार को 108 की मदद से जिला अस्पताल भेजकर वहां भर्ती कराया।

बकोड़ा के ग्रामीण सड़क नहीं होने का दंश आए दिन भुगतने को मजबूर हैं। शनिवार को ग्रामीणों के सामने ऐसा ही एक और वाकया पेश आया। निवर्तमान बीडीसी सदस्य रंजना बोहरा और दिनेश बोहरा ने बताया कि शनिवार सुबह बकोड़ा के मोस्टी तोक निवासी 54 वर्षीय चतुर सिंह बोहरा पुत्र जगनाथ सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई।

बताया कि चतुर सिंह को पहले से ही सांस की तकलीफ थी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर ग्रामीणों ने चतुर सिंह को डोली से 12 किमी की खड़ी चढ़ाई पार कर सीमांत के मंच कस्बे तक पहुंचाया। जहां से उन्हें 108 वाहन के जरिए मंच से 31 किमी दूर चम्पावत जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल के पीएमएस डॉ. एचएस ह्यांकी ने बताया कि उपचार के बाद चतुर सिंह की हालत में सुधार है।

बीमार को लाने में इन ग्रामीणों ने की मदद

चम्पावत के बकोड़ा गांव से चतुर सिंह को मंच कस्बे तक लाने में फतेह सिंह, गंगा सिंह, मनोज सिंह, बलवंत सिंह, कुंदन सिंह, शेखर सिंह, विनोद सिंह आदि ग्रामीणों ने सहयोग किया। इन ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं होने से उन्हें आएदिन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया कि बीमार, बुजुर्ग, गर्भवती को डोली के जरिए मंच कस्बे तक पहुंचाना उनकी नियति बन चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।