Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Thirty First Plan for Kainchi Dham in the new year go only after seeing traffic route plan

थर्टी फर्स्ट-नए साल में कैंची धाम का प्लान, ट्रैफिक रूट प्लान देखकर ही निकलें

  • कैंची धाम तक भवाली की अलग-अलग पार्किंग से शटल सेवा चलाई जाएगी। कहा कि पहाड़ जाने वाले यात्री भीमताल, रामगढ़ से होकर जाएंगे। कहा, हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तान, भवाली, हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 12:36 PM
share Share
Follow Us on

थर्टी फर्स्ट और नए साल में कैंची धाम, रामगढ़, मुक्तेश्वर आ रहे हैं तो डायवर्जन प्लान देखकर निकलें। भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार से बुधवार तक डायवर्जन प्लान बनाया है। पुलिस प्रशासन की ओर से जगह जगह पार्किंग के इंतजाम भी किए गए हैं।

सोमवार को सीओ सुमित पांडे ने तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कैंची धाम तक भवाली की अलग-अलग पार्किंग से शटल सेवा चलाई जाएगी। कहा कि पहाड़ जाने वाले यात्री भीमताल, रामगढ़ से होकर जाएंगे। कहा, हुड़दंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह है पार्किंग व्यवस्था: नैनीबैंड तिरछाखेत में 50 वाहन की पार्किंग है। वहीं विकास भवन भीमताल में 40 वाहन, फरसौली रोडवेज में 35 वाहन और रामलीला मैदान नगर पालिका भवाली में 70 वाहनों की पार्किंग क्षमता है। नैनीबैंड द्वितीय के पास 40 वाहन, सेनिटोरियम भवाली रातीघाट बाईपास मार्ग पर 50 वाहन और परिवहन पार्किंग भवाली में 52 वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

आज, कल ये रहेगा रूट

1-काठगोदाम-ज्योलीकोर्ट-भवाली होते हुए कैंची आने वाले वाहनों को नैनीबैंड द्वितीय, सेनीटोरियम, भवाली, रातीघाट बाईपास मार्ग व परिवहन पार्किंग भवाली में पार्क कराया जाएगा। जहां से शटल सेवा से कैंची धाम भेजा जाएगा। अल्मोड़ा / बागेश्वर/रानीखेत / पिथौरागढ़ को जाने वाले वाहनों को रामगढ़ तिराहे से भेजा जाएगा।

2- काठगोदाम भीमताल होते हुए कैंची धाम जाने वाले वाहनों को विकास भवन भीमताल फरसौली रोडवेज -रामलीला मैदान, पालिका मैदान भवाली में पार्क कर शटल सेवा के कैंची भेजा जाएगा। अल्मोड़ा/बागेश्वर/रानीखेत / पिथौरागढ़ व जाने वाले वाहनों को खुटानें बैंड से भेजा जाएगा।

3- पहाडों से आने वाले वाहन क्वारब पुल से मोना-नथुवाखान- रामगढ़ और रानीखेत से आने वाले वाहन रानीखेत पुल-क्वारब-मोना नथुवाखान रामगढ़ होकर हल्द्वानी पहुंचेंगे।

4- कैंची धाम में पार्किंग फुल होने पर शटल सेवा जंगताल बैरियर तक होगी।

5- वीआईपी वाहनों की पार्किंग कैंची धाम में होगी।

6-अल्मोड़ा-बागेश्वर-रानीखेत से आने वालों को ढाबे के पास रोका जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें