The car of tourists from Rajasthan fell into a deep gorge in Uttarakhand there was screaming among the passengers राजस्थान के टूरिस्टों की कार उत्तराखंड में गहरी खाई में गिरी, यात्रियों के बीच मची चीख-पुकार, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़The car of tourists from Rajasthan fell into a deep gorge in Uttarakhand there was screaming among the passengers

राजस्थान के टूरिस्टों की कार उत्तराखंड में गहरी खाई में गिरी, यात्रियों के बीच मची चीख-पुकार

  • सडीआरएफ टीम निरीक्षक मंजरी नेगी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू करने के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरी।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादून, लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 03:10 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान के टूरिस्टों की कार उत्तराखंड में गहरी खाई में गिरी, यात्रियों के बीच मची चीख-पुकार

राजस्थान के टूरिस्टों की कार उत्तराखंड में गिहरी खााई में गिरी गई। कार के खाई में गिरने से यात्रियों के बीच मदद को चीख पुकार मच गई। पुलिस ने तुरंत ही कार्रवाई करते हुए घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया।

राजपुर क्षेत्र अंतर्गत कुठालगेट से आगे शिव मंदिर के पास एक वरना कार दुर्घटना हुई उसमें 3 लोग सवार थे। घटना की सूचना पर तत्काल राजपुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए घायल लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया।

वाहन सवार राजस्थान के श्री गंगानगर के होना बताया है, जो तीन वाहनों के काफिले को लेकर मसूरी आए हुए थे। पूछताछ पर पता चल कि अपने ही काफिले की गाड़ी को ओवरटेक करने के कारण शार्प मोड पर एक्सीडेंट हुआ।

साथ ही वाहन चालक को पहाड़ी क्षेत्र में ड्राइविंग का अनुभव भी कम है। घायलों के साथियों ने बताया वाहन चालक शराब का सेवन नहीं करता है। सम्पूर्ण रेस्क्यू में थाना राजपुर की पूरी टीम ने त्वरित पहुंचकर बढ़िया काम किया,

दूसरे हादसा टिहरी जिले में हुआ। टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र मूल्या गांव के पास एक वाहन गिरा खाई में एसडीआरएफ ने किया शव बरामद। आज दिनांक 29 दिसंबर 2024 को पुलिस थाना देवप्रयाग द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि देवप्रयाग क्षेत्र मूल्या गांव के पास एक वाहन खाई में गिर गया है जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर एसडीआरएफ टीम निरीक्षक मंजरी नेगी के नेतृत्व में मय आवश्यक रेस्क्यू करने के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए 100 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक पहुंच बनाई जिसमें एक व्यक्ति सवार था व उक्त व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो चुकी थी ।

जिसे एसडीआरएफ टीम द्वारा स्ट्रेचर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। उक्त वाहन पीपल कोटि से ऋषिकेश मार्ग पर जा रहा था व अचानक उक्त वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

मृतक व्यक्ति का नाम:– देवेंद्र कुमार गुर्जर उम्र 26 वर्ष पुत्र ऋषि पाल निवासी :हसनपुर अमरोहा उत्तर प्रदेश।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।